रिपोर्ट – परवेज आलम
प्रयागराज :- विजय ग्रुप ऑफ झूसी हॉकी के खिलाड़ियों ने दादा ध्यानचंद जन्म दिवस एवं राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया सर्वप्रथम दादा के चित्र पर माल्या अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की
एवं एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई
एवं यह बताया कि दादा ध्यानचंद की जन्मस्थली प्रयागराज रही है इससे हम लोगों के अंदर और उत्साह है एवं हम लोगों के लिए गर्व की बात है
दादा ध्यानचंद ने हॉकी खेल को एक नई पहचान दी
इसी मौके पर वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी विपुल सिंह, अश्विनी श्रीवास्तव,मोहम्मद हारुन, अजय श्रीवास्तव, चंद्रभान सब ने मिलकर दादा को भारत रत्न देने की सरकार से मांग कि
एवं प्रयागराज में दादा की एक भी प्रतिमा नहीं है जो की अन्य प्रदेशों में है प्रयागराज में भी दादा ध्यानचंद की प्रतिमा लगाने की मांग की उनके साथ साथ भारत रत्न देने की मांग की है
इसी मौके पर जूनियर खिलाड़ी बालिका एवं बालक की वा अन्य लोगों की उपस्थित हुए
Average Rating