Breaking News

मामूली विवाद में दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत

Spread the love

रिपोर्ट – परवेज आलम, प्रयागराज

प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कैनूआ में शनिवार को मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां दिनदहाड़े एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कैनूआ निवासी मानस सिंह (17 वर्ष), पुत्र हरिनाम सिंह, कक्षा 11 का छात्र था। शनिवार 27 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 11 बजे वह अपने घर के बगल स्थित खेत में गांव के अन्य युवकों के साथ क्रिकेट मैच खेलने गया था। खेल के दौरान किसी बात को लेकर गांव के ही हिमांशु ठाकुर (22 वर्ष), पुत्र मुकुल राज, से उसकी कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में विवाद में बदल गई।

आरोप है कि विवाद बढ़ने पर हिमांशु ठाकुर ने अचानक हाथ में लिए क्रिकेट बल्ले से मानस सिंह के सिर पर पीछे से जोरदार वार कर दिया। इससे मानस जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी ने उसके पैर और कमर पर भी कई वार किए, जिससे उसके पैर और रीढ़ की हड्डी को गंभीर क्षति पहुंची। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल मानस को आनन-फानन में इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर आंतरिक चोटों के कारण उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। चिकित्सकों द्वारा भरसक प्रयास किए गए, लेकिन इलाज के दौरान मानस सिंह ने दम तोड़ दिया।

मानस की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं और गांव में मातम पसर गया। बताया गया कि मानस सिंह की मां का निधन उसके छह माह की उम्र में ही हो गया था, जिसके बाद से उसका पालन-पोषण उसके दादा-दादी द्वारा किया जा रहा था। परिजनों के अनुसार, मानस पढ़ाई में होनहार था और भविष्य को लेकर उसके कई सपने थे।

घटना की सूचना मिलने पर घूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परिजनों की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial