आज़मगढ़ :- कप्तानगंज थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और घर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी सुमन तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते 26 दिसंबर को दिन के समय जमीन विवाद को लेकर उनके पटीदारों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी विवाद के चलते रणविजय तिवारी पुत्र देवी तिवारी, विपिन तिवारी, दुर्गावती तिवारी, ममता, सिखा और काव्या ने एकजुट होकर उनके साथ लात-घूंसों से मारपीट की।
पीड़िता का कहना है कि मारपीट के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोर-शराबा सुनकर जब उनकी बेटियां गोल्डी तिवारी और वर्षा तिवारी बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंचीं, तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। आरोप है कि बेटियों के साथ भी लाठी-डंडों और लात-घूंसों से मारपीट की गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। घटना में मां और दोनों बेटियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान गंदी-गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं, हमलावरों ने उनके घर में रखे करकट को तोड़कर नुकसान पहुंचाया। घटना के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया और पुलिस हरकत में आई।
मामले को लेकर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के रूप में लिया जा रहा है और सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।
इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चार महिलाओं सहित कुल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो समेत पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर पुलिस की निगरानी है और गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
