Breaking News

आजमगढ़ में सपा के दिग्गज गुड्डू जमाली हैं गरीबों के सच्चे मसीहा

0 0

आजमगढ़ :- समाजवादी पार्टी के नेता व एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली ने अपने सामाजिक सरोकारों के तहत कई ज़रूरतमंदों की मदद करते हुए किसी को ट्राई साईकिल , तो किसी को मेहनत मजदूरी करके अपनी ज़िन्दगी बशर करने के लिए ठेला दिया . वहीँ कुछ ज़रुरत मंद ऐसे भी थे जिन्हें इलाज के लिए पैसों की मदद की दरकार थी ..उन्हें चेक देकर एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली ने उनकी मदद किया …तो कुछ ऐसे भी ज़रुरत मंद थे , जिनकी बेटी की शादी होनी है …ऐसे में उन्हें चेक के माध्यम से मदद किया …एमएलसी गुड्डू जमाली ने इस दौरान कहाकि लोगों की मदद करना मुझे बेहद अच्छा लगता है … लेकिन मैं नहीं चाहता कि मैं उन चीज़ों को कहीं बताऊँ …या उसका कहीं भी जिक्र करूँ … उन्होंने कहाकि जब मैं राजनीति में नहीं था ..उस वक़्त भी मैंने लोगों की मदद किया … उन्होंने कहाकि मैं इसे मदद नहीं ….बल्कि अपना फ़र्ज़ मानते हुए बहुत पहले से करता आ रहा हूँ . ….. उन्होंने कहाकि मुबारकपुर ने इज्ज़त मुझे बख्शी है ….मैं उसे कभी भुला नहीं सकता …. मुबारकपुर और यहाँ  के लोगों का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा …कि उन्होंने मुझे विधायक बनाया . उन्होंने कहाकि राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य सिर्फ गरीब व कमजोर जनता की सेवा करना है ….ना कि राजनीति से कोई लाभ लेना है…. मेरा मकसद सिर्फ लोगों की सेवा करना है….मैं जनता की सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटूंगा क्योंकि सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह किसी और कार्य से नहीं मिलता…
बतादें कि इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली ने मदद किया . कन्धरापुर क्षेत्र से आये मुनी लाल गुप्ता व मोहम्मद शाहिद ग्राम को दो ट्राईसाइकल दिया . जबकि कलीम नेवादा मुबारकपुर….जमाल अख्तर हैदराबाद मुबारकपुर….और मोहम्मद शाहिद राजा खैराबाद मोहदाबाद को एक – एक ठेला देकर उन्हें मेहनत – मजदूरी करके जीवन बशर करने के लिए दिया …जबकि नेवादा मुबारकपुर के रहने वाले एहसान अहमद को एक साईकिल की दरकार थी तो उन्हें साईकिल देकर उनकी मदद की गयी . वहीँ चेक के माध्यम से 15 हज़ार मदद खोजौली रौनापार निवासी सरफुद्दीन के लड़के इलाज के लिए दिया ..वहीँ  मोहम्मद जमील सिक्ठी को 10हज़ार …. पुष्पा देवी पति स्व राजेश राम हरबंशपुर 5हज़ार ,का चेक देकर उनकी मदद की गयी .

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.