रिपोर्ट – राहुल मौर्या
आज़मगढ़ :- सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर अलंकरण समारोह (इन्वेस्टिचर सेरमनी)का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एसएन यादव ने माल्यार्पण कर भव्य शुरुआत की ।
इस दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एसएन यादव ने नवनिर्वाचित छात्र-छात्राओं का स्वागत अभिनंदन किया व मेजर ध्यानचंद जी को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
तत्पश्चात नवनिर्वाचित हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन एवं वाइस कैप्टन ने मार्च पास्ट के माध्यम से सलामी दी ।
आपको बताते चले की स्कूल हेड बॉय समीर कश्यप , हेड गर्ल- शीतल चौहान ,रेड हाउस (बोस हाउस) कैप्टन सुमित यादव, वाइस कैप्टन- दिव्या चौहान का चयन किया गया ।
यलो हाउस (टैगोर हाउस) कैप्टन – सत्यम शर्मा , वाइस कैप्टन- श्रेया सिंह, ब्लू हाउस (अशोका हाउस) कैप्टन आकाश यादव,वाइस कैप्टन-दिशा सिंह, ग्रीन हाउस (रमन हाउस) कैप्टन – अंशुमान प्रताप यादव, वाइस कैप्टन- श्वेता कुमारी का चयन किया गया । सभी नवनिर्वाचित हेड बॉय, हेड गर्ल, कैप्टन एवं वाइस कैप्टन को शैशे एवं बैच लगाकर विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य ने सम्मानित किया । सभी नवनिर्वाचित हेड बाय, हेड गर्ल, कैप्टन एवं वाइस कैप्टन ने शपथ लिया तथा सत्य, न्याय एवं अनुशासन के पथ पर चलने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10वीं के टॉपर- प्रियांशु यादव एवं कक्षा 12वीं के टॉपर- अमन यादव को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान राशि के रूप में पांच – पांच हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया ।
अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस जो कि प्रतिवर्ष मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है आज हम लोगों ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अलंकरण समारोह (इन्वेस्टिचर सेरमनी) का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं यह बच्चे सत्य, न्याय और अनुशासन के पथ पर चलेंगे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में
कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह, समीक्षा सिंह ,आरोही मोदनवाल, किशन यादव, धीरेंद्र मोहन,राहुल तिवारी, अजय यादव,शरद गुप्ता आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा ।
Average Rating