रिपोर्ट – दीपक सिंह
आजमगढ़ :- इस समय बारिश का मौसम है, इसमे वेक्टर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है ऐसे में बीमारियों के रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत अहरौला ने, बीते बुधवार की शाम 7:00 बजे से रात 8:30 बजे तक ग्राम प्रधान अहरौला के अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग अहरौला की रिपोर्ट पर जिला मलेरिया रोकथाम विभाग अधिकारी राधेश्याम यादव के निर्देश पर एंटी लारवा दवा के द्वारा फागिंग अभियान चलाया गया यह अभियान कस्बे के सोनकर बस्ती मुस्लिम बस्ती आजाद गली बिहारी गली कुम्हार बस्ती गोंड बस्ती ब्राह्मण ठाकुर बस्ती और मतलूपुर बॉर्डर से कप्तानगंज रोड पर कस्बे के अंतिम छोर तक 2 घंटे तक फागीग अभियान चलाया इससे रात भर मच्छरों से लोगों ने राहत की सांस ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहनलाल ने सभी ग्राम पंचायत को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा बारिश के समय में जमीन पर खरपतवार ज्यादा हो जाते हैं और जगह-जगह जल जमा हो जाता है ऐसे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और कई तरीके के कीट पतंग भी उत्पन्न हो जाते हैं जिनके काटने से कई तरीके के संक्रमित बीमारियां जैसे मलेरिया, डेंगु, चिकनगुनिया, फ़ाइलेरिया मस्तिष्क ज्वर,आदि का प्रकोप की संभावना ज्यादा होती है, इनसे बचाव के लिये , सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना, अपने आस पास पानी का जमाव न होने देना,कूलर का पानी बदलते रहना,फुल आस्तीन का कपड़ा पहने अपने आप को अस्वस्थ होने के महसूस होने पर तुरंत निजी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर जांच कराए किसी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ी दवा है , इसके अलावा साफ पानी पिये,खुला हुआ खाद्य पदार्थ का सेवन ना करे इस सावधानी,से डायरिया, पीलिया मियादी बुखार आदि बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इस तरह के फागिंग से ऐसी बीमारियों को रोकने में काफी सहायक होती है इस तरह के कार्य हर ग्राम पंचायतों को कराना चाहिए जिस तरह से अहरौला ग्राम पंचायत ने किया है यह जनहित में एक प्रतिनिधि के लिए सही कदम है
Average Rating