रिपोर्ट – परवेज आलम
प्रयागराज। बॉलीवुड मुंबई में इन दिनों अयूब खान और उनके मूल जन्म प्रयागराज की खूब चर्चा हो रही है। अयूब खान मुंबई में सिनेड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहे हैं, जिसकी स्क्रीनिंग 27 और 28 अगस्त को जुहू स्थित आईनोक्स पीवीआर सिनेमा में होगी। सिनेड्रीम्स के जूरी सदस्यों द्वारा चुनी गई हर भाषा की फिल्में, शॉर्ट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई जाएंगी और 29 अगस्त को आइनोक्स पीवीआर जुहू में अवॉर्ड फंक्शन होगा। जूरी और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा चुनी गई अलग-अलग कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को अवॉर्ड दिया जाएगा। ट्रॉफी, कैश प्राइज, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। सन 2022 में अयूब खान द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म फिल्म फैमिली फर्स्ट को अब तक 27 अवॉर्ड मिल चुके हैं। अयूब खान ई-4यू एंटरप्राइजेज कंपनी के मालिक हैं जो फिल्में भी बनाती है और उन्हें दुनिया भर में वितरित भी करती है। अयूब खान को 18 जुलाई को मुंबई के सिमता ऑडिटोरियम में गोल्ड आइकन नेशनल अवार्ड 2024 में सर्वश्रेष्ठ निर्माता, निर्देशक का पुरस्कार अभिनेता बिंदु दारा सिंह, अभिनेत्री उपासना सिंह, अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, अभिनेता शाहबाज खान निर्माता विनोद बच्चन और ब्राइट आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक योगेश लखानी के हाथों प्रदान किया गया। इस गोल्ड आइकन नेशनल अवार्ड के आयोजक प्रसिद्ध व्यवसायी निकेश ताराचंद जैन मदानी (मदानी ग्रुप के सीएमडी) और 64 फाउंडेशन के अध्यक्ष और भाजपा नेता राम कुमार पाल है।
Average Rating