आजमगढ़ :- मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अखिलेश यादव ग्राम सभा सिकंदरपुर नैठी लारपुर तमसा नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे …उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से उन्हें शिकायत मिली थी कि पुल का एप्रोच बहुत नीचे बन रहा था ..ग्रामीणों की शिकायत थी कि इस वजह से गाँव के लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ..विधायक अखिलेश यादव ने बताया कि 2020 में इस पुल के निर्माण की स्वीकृति मिली थी …2021में इसका निर्माण भी शुरू हो गया ..लेकिन लापरवाही का आलम ये है कि अभी तक इस पुल का निर्माण पूरा नहीं हो पाया . इस पुल का मुद्दा मैंने पिछले विधानसभा सत्र में भी उठाया था …ग्रामीणों की शिकायत पर आज मैं मौके पर वहां पर पहुंचा . ग्रामीणों की शिकायत थी की सड़क बहुत नीचे बन रही थी …बरसात के मौसम और बाढ़ के वक़्त इस एप्रोच मार्ग पर पानी भर जाएगा ..जिससे सड़क के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहेगा …
इसके बाद विधायक अखिलेश यादव ने कार्यदायी संस्था ब्रिज कारपोरेशन के सहायक अभियंता को बुलाकर बातचीत किया…मैंने ग्रामीणों की समस्याओं को सहायक अभियंता के समक्ष रखा ..इस पर सहायक अभियंता ने पुल से 200 m दूरी तक के एप्रोच को ऊंचा करने तथा साथ ही बाढ़ के पानी की निकासी के लिए ह्यूम पाइप लगाने का भी वादा किया…विधायक अखिलेश यादव ने कहाकि अगर अभी पुल बनने में अगर लेट लतीफी होगी तो मैं फिर इस मुद्दे को विधानसभा में उठाउंगा ..पुल निरीक्षण के दौरान सपा विधायक के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीरेन्द्र यादव , श्यामदेव चौहान , बहादुर यादव , राजेश सिंह , राम नयन , आदत त्यागी इत्यादि लोग मौजूद रहे ..
