Breaking News

आजमगढ़ : चुनावी रंजिश में दबंगों की दबंगई

Spread the love

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर निजामाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर निवासी अब्दुल कुद्दूस ने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए अपने गाँव के ग्राम प्रधान शिवानन्द यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहाकि मैं खेती-बारी करके अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूँ ..ग्राम प्रधान और उनके लोग हमें अक्सर परेशान करते रहते हैं …अब्दुल कुद्दूस ने अपने प्रार्थनापत्र में हत्या की आशंका भी जताई है ..पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुंचे व्यक्ति ने कहाकि 24 जुलाई 2024की रात लगभग 8 बजे ..विपक्षी स्विफ्ट कार से आये और गाली गलौच करने लगे ..आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने अवैध असलहा का प्रदर्शन भी किया ..अब्दुल कुद्दूस ने आरोप लगाते हुए कहाकि मैं अपने परिवार के साथ रात को ही छिपते – छिपाते थाने पर जाकर शिकायती पात्र सौंपकर मुकदमा दर्ज करवाने की सोची ..लेकिन मुझे बीच रास्ते में ही मनबढ़ लोगों  द्वारा रोक लिया गया …इस वजह से मैं थाने पर न जाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आकर प्रार्थनापत्र सौनापते हुए कार्यवाही किये जाने और जान – माल की सुरक्षा की माँग की है ..अपने बयान में अब्दुल कुद्दूस ने कहा कि पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर 2020 से ही ग्राम प्रधान और उसके लोगों द्वारा हमें परेशान किया जाता है ..यहाँ तक कि हमें गौकशी में फंसाने की भी धमकी दी जाती है …अब्दुल कुद्दूस के आरोपों में क्या सत्यता है ..ये तो पुलिस के जांच में ही सामने आयेगा …वहीँ दूसरा पक्ष अभी सामने नहीं आया है . बहरहाल पुलिस की जांच में ही अब मामला साफ़ हो पायेगा कि इन आरोपों में कितनी सच्चाई है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.