Breaking News

आजमगढ़ में सपा विधायक ने आरक्षण अधिकार दिवस पर BJP को ललकारा

0 0

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक अखिलेश यादव ने संविधान मान स्तम्भ की स्थापना करके आरक्षण अधिकार दिवस मनाया ..इस दौरान काफी संख्या में सपा के कार्यकर्ताओं ने सठियांव स्थित सपा कार्यालय पहुंचकर आरक्षण अधिकार दिवस मनाया ..सपा विधायक अखिलेश यादव ने कहाकि ये आरक्षण अधिकार दिवस सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर जगह – जगह मनाया जा रहा है ..
विधायक अखिलेश यादव ने कहाकि आरक्षण की संकल्पना महात्मा ज्योतिराव फूले ने की थी, लेकिन 26 जुलाई की तारीख को सन् 1902 में छत्रपति साहू जी महाराज ने अपने संस्थानों में आरक्षण का सर्वप्रथम अमल किया था… इसी क्रम में 26 जनवरी 1950 को बाबा साहेब ने आरक्षण को संवैधानिक दर्जा दिया था।
इस दौरान सपा विधायक ने सामाजिक न्याय के इन पुरोधाओं को नमन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सामाजिक न्याय की विरोधी है…उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार के इन नापाक मंसूबो को कतई पूरा नही होने देगी…
उन्होंने भाजपा सरकार को संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी बताते हुए कहा की संविधान महफूज रहेगा तभी गरीब जिंदा रहेगा…. संविधान खत्म,सब कुछ खत्म…..उन्होंने कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना के साथ ही समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कराहट लाना ही समाजवादी पार्टी का संकल्प है….उन्होंने कहाकि पीडीए की ताकत ने ही तानाशाह मोदी सरकार को वैशाखी पर ला खड़ा किया है…. यदि भाजपा सरकार ने पिछड़ों और दलितों के हक-हकूक और उनके अधिकार से खेलने का काम किया तो उसे 2027 में प्रदेश की सत्ता से हाथ धोना पड़ेगा।
सपा विधायक अखिलेश यादव ने कहाकि भाजपा सरकार संविधान के लिए खतरा बन चुकी है। उन्होंने पीडीए की जमात को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आपकी एकजुटता का ही परिणाम था कि समाजवादी पार्टी देश की तीसरी बड़ी ताकत बनी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.