Breaking News

अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण कर लगाएं गए सैकड़ों पेड़।

Spread the love

रिपोर्ट – परवेज आलम 

प्रयागराज :-  यमुना नगर विकास खण्ड कौंधियारा अंतर्गत ग्राम सभा बारी बजहिया में अमृत सरोवर पर प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार पटेल (लल्ला भाई) और ग्राम सेवक अभिमन्यु पटेल की अगुवाई में सैकड़ों पेड़ लगाए गए जिसमें गांव के कई लोग उपस्थित रहे
प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार पटेल ने कहा कि हम पेड़ तों लगा देते हैं उसके बाद भुल जाते हैं कि हमें इनकी देखभाल भी करनी चाहिए।
बिना देखरेख के पौंधा तैयार नहीं किया जा सकता इसलिए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं कि पेड़ लगाए उसके साथ साथ उनकी देखभाल भी हों। प्रर्यावरण को बचाना है तो पेड़ लगाना बहुत जरूरी हैं।
उक्त मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार पटेल, ग्राम सेवक अभिमन्यु पटेल, पत्रकार राजकरन पटेल, राजेश चतुर्वेदी, बुद्धराम पाल बी डी सी, राजेन्द्र प्रसाद पटेल, अशोक कुमार पटेल,बुदुल राम पटेल आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CIB INDIA NEWS