रिपोर्ट – परवेज आलम
प्रयागराज। स्काई न्यूज़ इंडिया और सिने ड्रीम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और स्क्वायर ग्रुप के निर्देशक श्री शाहिद अहमद जो प्रयागराज से है और आज मुम्बई में बहुत ही प्रख्यात व्यापारी बन गए है जो मुंबई में अपने बड़े भाई अयूब खान के साथ जो इ-4यू इंटरप्राइजेज और सिने ड्रीम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक, प्रख्यात फ़िल्म लेखक प्रोड्यूसर और निर्देशक भी हैं जिन्होंने कई फिल्म प्रोड्यूस और रिलीज भी किये हैं तथा कई फिल्में निर्देशित भी कर चुके है और साथ में जर्मनी बेस्ट फैशन शो, मिस ई-4यू ग्लैमरफेसेस वर्ड इंडिया के भारत , दुबई, थाईलैंड के निर्देशक भी हैं।
सईद अहमद 18 अगस्त को मुंबई में श्री निकेश ताराचंद मदनी और श्री रामकुमार पाल द्वारा आयोजित गोल्ड आईकन’ इंटरनेशनल अवार्ड में अभिनेता बिंदु दारा सिंह अभिनेता शाहबाज अभिनेत्री उपासना सिंह, अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, प्रख्यात प्रोड्यूसर विनोद बच्चन और ब्राइट आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक श्री योगेश लखानी जी के हाथों बहुत ही यंग बिजनेश मैन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। आजकल मुंबई सिटी में और हिंदुस्तान में हर तरफ प्रयागराज निवासी सईद अहमद की चर्चा जोरों पर हो रही है।शाहिद अहमद अपने पैरो पर अपनी मेहनत से इतना बड़ा मुकाम बनाया है। प्रयागराज निवासी भगवान से उनके लिए यही प्रार्थना कर रहे है कि भगवान उनको खूब कामयाबी दे और हमेशा खुश रहे।
Average Rating