Breaking News

आज़मगढ़ : महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया वृक्षारोपण 

Spread the love

रिपोर्ट – राहुल मौर्या 

“सांसें हो रही है कम, आओ लगाएं पेड़ हम”

आज़मगढ़ :- इस उद्देश्य को लेकर आज महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण किया । साथ-साथ यह संदेश दिया कि पेड़ हमारे लिए बहुत ही जरूरी है ।हमें पर्यावरणकको संतुलित रखने के लिए पेड़ ज्यादा से ज्यादा लगाना होगा तभी हमारा जीवन बच सकता है। आपको बताते चले की तिवारीपुर, सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण को लेकर और इतनी भीषण गर्मी को देखते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के माध्यम से निर्माण हो रहे सिधारी कमिश्नरी रोड स्थित निर्माणाधीन पार्क में भव्य रूप से वृक्षारोपण किया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य ने बताया अगर हम पर्यावरण को लेकर सचेत न हुए तो आने वाला समय हम लोगों के लिए बहुत ही भयावह होगा ।इसलिए हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना होगा ।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एसएन यादव ने बताया कि पौधे पर्यावरण प्रदूषण को मिटाने में राम बाण के समान होते है। वट व पीपल के वृक्ष एकमात्र ऐसे वृक्ष है जो दिनरात लगातार कार्बन डाई आक्साइड ग्रहण करके आक्सीजन का उत्सर्जन करते है। आक्सीजन सभी जीव जंतुओं के लिए बहुत ही आवश्यक है। बिना आक्सीजन के किसी भी प्राणी में प्राण वायु का संचार नहीं हो सकता।
वृक्षारोपण के दौरान धीरेन्द्र मोहन,पद्मजा पाल, प्रेमा यादव, शरद गुप्ता, राहुल तिवारी आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CIB INDIA NEWS