आजमगढ़ :- सुर साम्राज्य स्टूडियो पर बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर शबाब आजमी के निर्देशन में एक भोजपुरी गाने दुल्हनिया बना दा की रिकॉर्डिंग हुई . इस गीत को गाया है बीते ज़माने की मशहूर गायिका स्नेहलता जायसवाल ने , जिन्होंने इस गीत से दुबारा म्यूजिक इंडस्ट्री में वापसी की है . स्नेहलता जायसवाल ने कहाकि दुल्हनिया बना दा एक ऐसा गाना है जो दर्शकों को पसंद आने वाला है ..स्नेहलता ने कहाकि बहुत दिनों के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में इस तरह का गाना आया है . उन्होंने बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर शबाब आज़मी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहाकि उन्होंने मुझे बड़ा मौक़ा दिया है ..मैं अपने दर्शकों और चाहने वालों को निराश नहीं करुँगी ..स्नेहलता ने कहाकि मैं अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने की वजह से काफी समय से कोई गाना नहीं कर पा रही थी ..लेकिन अब जब वापसी की है तो बेहतर करने का प्रयास करुँगी .
वहीँ मुंबई से चलकर आए म्यूजिक डायरेक्टर शबाब आजमी ने कहाकि मेरा आजमगढ़ से पुराना नाता है . मैंने बहुत सारे अच्छे – अच्छे सिंगरों के साथ काम किया है . संगीतकार प्रीतम को मैंने असिस्ट किया . मैंने विशाल ददलानी के साथ काम किया , जुबिन नौटियाल के साथ भी मैंने काम किया है . मैं आजमगढ़ आया हुआ था तो हमें दो गाने करने थे , जिसके लिए हमने स्नेहलता की आवाज़ को टेस्ट किया है .आज भी इनकी आवाज़ में वो जादू है , जिसके लिए वो मशहूर रही हैं . शबाब आज़मी ने कहाकि आगे भी मैं आजमगढ़ के कलाकारों को मौक़ा देता रहूँगा .