रिपोर्ट – परवेज आलम
त्रुटियों को सुधार कर मिशन को आगे बढ़ाया जायेगा: अमरेंद्र बहादुर भारतीय
प्रयागराज। बसपा का लोकसभा चुनाव हारने, चुनाव का प्रतिशत कम होने का कारण क्या है की समीक्षा करते हुए प्रयागराज मंडल के मुख्य मंडल सेक्टर प्रभारी अमरेंद्र बहादुर भारतीय और डा.जगन्नाथ पाल ने बताया कि बहनजी बहुजन महापुरूषों को आईकान मानती है और आज बहनजी हम बहुजनो का आईकान है। वो जो भी निर्णय लेती है उनके निर्णय पर भरोसा करना होगा। बहुजन समाज अगर विवेक का इस्तेमाल करे और आंख बंद कर अपनी दिव्य दृष्टि से देखे तो बहनजी का जीवन बहुजन समाज के लिए समर्पित है। वो बहुजन समाज के लिए काम करती है और बहुजन समाज की एक अद्भुत शक्ति है। बसपा का मिशन किसी जाति धर्म के लिए नहीं बल्कि विचारधारा की है। इंसान एक सामाजिक प्राणी है। आज गिरगिट की तरह इंसान रंग बदलता दिख रहा है। बहुजन महापुरूषों ने विपरीत परिस्थिति में मानवता और सम्मान के लिए काम किया है किन्तु आज बसपा के लोगो की लापरवाही की वजह से पार्टी का वोट प्रतिशत घटा है। विपक्षी पार्टी इंडिया गठबंधन के लोग विना लोहिया का नाम लिए बाबासाहेब का नाम लेकर एक मार्केट तैयार किया और गुलाम बनाने वालो की औलादें बहुजनो को गुलाम बना दिया।
लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की करारी शिकस्त के बाद जिला और मंडल स्तर पर व्यापक परिवर्तन किया जा चुका है और अब उत्तर प्रदेश को छः सेक्टरो में बांटा गया है। सेक्टर दो के मुख्य सेक्टर प्रभारीगण इस हार की समीक्षा में जुट गए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को करछना विधानसभा क्षेत्र के मुंगारी में लोकसभा क्षेत्र 52 की समीक्षा बैठक की गई।
सबसे पहले समीक्षा बैठक के दौरान इलाहाबाद संसदीय सीट पर बूथ से लेकर सेक्टर तक बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति की समीक्षा के लिए कोरांव, मेजा, शहर दक्षिणी, बारा और करछना के विधानसभा अध्यक्षों ने अपनी बात रखी। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के बसपा विधानसभा अध्यक्षों में मेजा विधानसभा अध्यक्ष अवधेश कुमार गौतम की इस बात पर कि प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के मध्य मुख्य सेक्टर इंचार्ज और मंडल सेक्टर इंचार्ज के पद बहनजी को समाप्त कर देना चाहिए और प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष में सारी शक्तियां निहित कर देनी चाहिए। जाति आधारित भाईचारे की कमेटियां निर्मित करने, जनसंख्या के अनुपात में सभी जाति धर्म को लोकसभा और विधानसभा का प्रत्याशी बनाए जाने और बसपा के बंद कैडर को पुनः शुरू कर बसपा की गैर राजनैतिक जड़ो को मजबूत करने की बात पर सभी विधानसभा अध्यक्षों ने सहमति व्यक्त की। करछना विधानसभा के चुनाव प्रभारी और जिला कार्यकारिणी के सदस्य उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज ने बताया की गंगा में समाहित गंदगी हरिद्वार, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में सफाई करने से नहीं होगी बल्कि बहनजी रूपी गंगोत्री से बसपा रूपी मिशन की धरा का पहला पड़ाव राष्ट्रीय महासचिव स्तर तक के पदाधिकारियों में बहनजी के करीबी उनसे मुलाकात कराकर जिलाध्यक्ष, मुख्य सेक्टर, मंडल सेक्टर प्रभारी और विधानसभा और लोकसभा का टिकट दिलाने के नाम पर जो व्यवसाय होता है वहां से लेकर विधान सभा स्तर तक चुनाव के दौरान ऐसे पदाधिकारी जो चुनाव सामग्री तो बसपा पार्टी के प्रत्याशी से लेंते है और वोट विपक्षी पार्टी को दिलवाकर विभीषण का जो काम करते रहे चले आ रहे हैं उन्हें पार्टी से तत्काल हटाकर दूसरे लोगों को मौका देना चाहिए। मुंगारी आरा मशीन के बगल में स्थित करछना विधान सभा कार्यालय में आयोजित की गई समीक्षा बैठक में लोकसभा चुनाव में करारी हार की समीक्षा जिन मुख्य सेक्टर इंचार्ज नौशाद अली, सूरज सिंह जाटव, प्रवेश कुरील, हेमंत प्रताप सिंह को लेना था वो बहनजी के निर्देश के बावजूद समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं रहे। मुख्य सेक्टर इंचार्ज की अनुपस्थिति में मंडल सेक्टर इंचार्ज, अमरेंद्र बहादुर भारतीय, मंडल सेक्टर इंचार्ज डॉ. जगन्नाथ पाल, मंडल सेक्टर इंचार्ज आकाश राव गौतम ने समीक्षा में शामिल रहे। समीक्षा बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष पंकज गौतम ने किया। जिला प्रभारी डा.एसपी सिद्धार्थ, बारा विधानसभा अध्यक्ष गुलाब चंद चौधरी, कोरांव से देवी चरण कुशवाहा, करछना के अभय राज सिंह, दक्षिणी से सूर्य बली पासी के साथ हरिश्चंद्र कुरील, टीएन जैसल, भोला नाथ चौधरी, शिव शंकर पाल, ईर्ष्या कपूर, विजय कोरी, डा. रविन्द्र कुमार, मनोज पाल, अमर नाथ निडर के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Average Rating