रिपोर्ट – जुनैद खान
बहराइच :- कतर्निया घाट रेंज के सदर बीट के अंतर्गत चमन चौराहा से कैलाशपुरी जाने वाले नहर मार्ग पर आरिफ पुत्र शुबराती उम्र 35 वर्ष तरबूज बेचकर अपने घर ढकेरवा नानकार जा रहा था तभी कैलाशपुरी पावर हाउस से 200 मीटर पहले सरयू नहर में पानी पी रहा बाघ जैसे ही वापस नहर पर चढ़ने लगा इस दौरान आरिफ अपना डनलप लेकर पहुंच गया आरिफ ने बताया बाघ ने बायें साइड में बंधे बैल पर हमला कर दिया हमले के दौरान आरिफ शोर मचाने लगा और बैल डनलप से रस्सी तोड़ के जंगल की ओर भाग गया आरिफ चिल्लाता हुआ जंगल की तरफ गया तभी आरिफ को चिल्लाता हुआ देख आरिफ के दो बच्चे भी कैलाशपुरी गांव की तरफ चिल्लाते हुए भागने लगे किसी तरीके से ग्रामीणों की मदद से आरिफ ने बाघ से अपने बैल को बचाया उसके बाद जब आरिफ डनलप पर पहुंचा तो उसके दोनों बच्चे गायब मिले फिर एक बार ग्रामीणों की मदद से आरिफ ने जंगल में बच्चों को ढूंढना शुरू किया तभी कैलाशपुरी के निवासी किसी व्यक्ति ने बताया कि आपका बच्चा सुरक्षित है और मार्केट में मौजूद है तब पिता आरिफ ने राहत की सांस ली इस हमले से पिता पुत्र काफी दहशत में है।
Average Rating