रिपोर्ट – परवेज आलम
परिजनों की तहरीर पर 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए गठित की गई 5 टीमें
बारा/प्रयागराज। बारा थाना क्षेत्र के भेलाव गांव मे शुक्रवार को सुबह पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। तीन गोली लगने से बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पाकर तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरोपियों की खोजबीन में पुलिस जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बारा थाना क्षेत्र के भेलाव गांव में सुबह सात बजे खेत की जुताई करने गए पिता पुत्र पर गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोली लगने से मनीष मिश्र (27) पुत्र संतोष मिश्रा की मौत हो गई। संतोष मिश्र ने बताया कि होली पर शराब के नशे में आरोपी राजेश उर्फ साकेत बिहारी पाण्डेय से विवाद हुआ था। उसी बात से खुन्नस खाए राजेश ने अपने पिता व चचेरे भाई के साथ असलहा लेकर सुबह खेत पर पहुंच गया। बिना कुछ बताए मनीष पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोली मनीष को लगी। उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। घटना की सूचना पर डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय, एसीपी बारा व कौंधियारा के साथ मौके पहुंचकर छानबीन की।
मारपीट और हत्या का क्या है पूरा मामला…
भेलांव के रहने वाले मनीष मिश्रा की गांव के ही राजेश पांडे से पुरानी रंजिश थी। अक्सर दोनों परिवारों के बीच कहासुनी होती रहती थी। शुक्रवार सुबह 27 वर्षीय मनीष अपने पिता संतोष के साथ खेत मे काम कर रहे थे। तभी गांव के ही राजेश पाण्डेय कई लोगों के साथ पहुंचे और मनीष को अपशब्दों का प्रयोग करने लगे जिस पर मनीष ने विरोध किया तो गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जिस पर मनीष के सिर में 3 गोली मारी गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ ही बारा, घूरपुर समेत आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपियों के यहां छापेमारी की जा रही है।
Average Rating