Breaking News

सूदखोरों से तंग कारोबारी युवक ने जहरीला पदार्थ खा दे दी जान

0 0

रिपोर्ट – परवेज आलम 

 सूदखोरों ने चप्पल पर थूक चटवाने और थाने बुलवा पुलिस द्वारा धमकाने की चचेरे भाई की बयान की विडियो क्लीपिंग इंटरनेट मीडिया पर वायरल

घूरपुर। घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज बाजार का एक कारोबारी युवक ने सूद खोरों से तंग होकर आत्मघाती कदम उठा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों सहित चिर परिचितो में कोहाराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिए भेजा। परिजन ने एक के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
इरादतगंज बाजार निवासी विद्याकांत यादव पुत्र सोहन लाल यादव पिता पुत्र दोनों इरादतगंज बाजार में मिष्ठान की दुकान चलाते हैं। बेटा विद्याकांत यादव ने अपनी अलग से दुकान चलाने के लिए कई सूदखोरो से भारी भरकम मासिक ब्याज दर पर लाखों रुपए ले रखी थी। कुछ सूदखोरो ने तो मूल धन से अधिक ब्याज वसूल ली और मूलधन बकाया ही रखा और व्याज और मूलधन के लिए बराबर दबाव बनाते रहे। विगत माह से सूदखोरों ने अधिक ही दबाव डालना शुरू कर दिया। जिससे अपना होश खो बैठा और रविवार की सांयकाल में जहरीला पदार्थ खा लिया। थोड़ी देर बाद ही परिजनो को पता चला तो एक स्थानीय क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए जहां पर प्राथामिक इलाज करके शहर के अस्पताल में रिफर कर दिया। शहर स्थित अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। विद्याकांत की शादी पिछले वर्ष अप्रैल 2023में हुईं थीं। पत्नी 5महीने से गर्भवती है। विद्याकांत इकलौता बेटा था। पत्नी कल्पना यादव सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

सूदखोरों ने चप्पल पर थूक चटवाने और पुलिस द्वारा धमकाने का आरोप::
सोमवार की सुबह विद्याकांत यादव की आत्महत्या मामले की एक वीडियो क्लिपिंग इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस महकमें में खलबली मच गई। और मानवता को तार तार कर दी। वायरल विडियो क्लिपिंग में विद्याकांत यादव के चचेरे भाई श्याम यादव ने बयान दिया है कि इलाज के दौरान ले जाते समय उसने मुझसे बताया कि दो सुदाखोरो ने मारपीट कर चप्पल पर थूक कर चटवाया था। और पुलिस से थाने में बुलवा कर उसे पुलिस द्वारा धमकाया गया। जिसे वह बर्दास्त नही कर पाया और थाने से वापस घर आते समय बाजार से ज़हरीला पदार्थ ले घर पहुंच निगल लिया जिससे उसकी जान चली गई। चचेरे भाई ने बताया कि 9महीने पूर्व उसने मिस्ठान की दुकान खोलने के लिए दो सूदखोर से व्याज पर रुपए लिए थे। जिसका व्याज समय से लगातार देता रहा है। सिर्फ तीन महीने से व्याज नही दे पा रहा था। तो उसे तंग किया जानें लगा। तो उसने दो महीने पूर्व थाने में शिकायती पत्र देकर जान मॉल की गुहार लगाई थी। उस समय भी थाने में पुलिस द्वारा घटना के दिन ही रुपए वापस करने की लिखापढ़ी हुई थी। रविवार के दिन लेकिन रुपया देने में अक्षम हुआ तो सूदखोरों ने उक्त अमानवीय कृत्य करते हुए थाने में बुलवा पुलिस द्वारा धमकाया गया। जिसे वह बर्दास्त न कर आत्मघाती कदम उठा लिया। पिता सोहन लाल मामले में दो लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। उक्त मामले में थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि पुलिस ने विद्याकांत को थाने बुलाकर धमकाने जैसे आरोप निराधार है। विद्याकांत ने थाने में मामले की शिकायत पूर्व में की होती तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती। मामले में शिकायती पत्र एक के खिलाफ दी गई है। जांच की जा रही है। सही पाए जाने पर आरोपियों को बक्सा नहीं जायेगा। परिजनो ने चेतावनी दी है कि पुलिस ने दिए गए शिकायती पत्र पर अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। यदि कड़ी कार्यवाई नही की तो पुलिस के खिलाफ बड़ी आन्दोलन की जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.