मऊ :- उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री ए. के . शर्मा आज औचक निरीक्षण करने चिरैयाकोट नगर पंचायत पहुंचे ..जैसे ही नगर विकास मंत्री का काफिला नगर पंचायत चिरैयाकोट पहुंचा ….उनका फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया गया….. इस दौरान लोगों ने उनपर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनन्दन किया ….इस दौरान नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने विकास कार्यों का जायजा लिया . साथ ही नए नगर पंचायत कार्यालय का उदघाटन भी किया …इस दौरान नगर विकास मंत्री ने कहाकि मैं चिरैयाकोट नगर पंचायत के कार्यों से बेहद प्रसन्न हूं …
नगर पंचायत कार्यालय पर उन्होंने अपने हाथों से नगर की महिलाओं को स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन का वितरण भी किया …इस दौरान वो महिलाओं को समझाते दिखे कि डस्टबिन के किस हिस्से में गीला कचरा रखना है और किस हिस्से में सूखा कचरा…इसके बाद उन्होंने नगर की जनता और नगर पंचायत के कर्मियों के समक्ष ऐसी घोषणा की सब ख़ुशी से झूमने लगे …उन्होंने कहाकि नगर पंचायत चिरैयाकोट के विकास की कई परियोजनाओं को लेकर 6 करोड़ 36 लाख की धन राशि दी जा रही है ..ताकि स्वच्छता या विकास के पैमाने पर ये नगर पंचायत जगमगाता रहे . इस सौगात के मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने नगर विकास मंत्री को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया …वहीँ उन्होंने औचक निरीक्षण के विषय में पूछने पर उन्होंने बताया कि मैं अपने क्षेत्र और अपने कार्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए अचानक आज यहां पर पहुंचा हूं ….उन्होंने कहा कहाकि मैं अक्सर बिजली के सब स्टेशनों में रुक जाता हूं ….नगर पालिका या पंचायत में रुक जाता हूं ….ताकि मैं वहां की व्यवस्थाओं को देख सकूं ….समझ सकूं …कि आखिर यहां पर क्या कमी है …..
वहीँ जब उनसे सवाल किया गया कि आपने जब से इस विभाग को संभाला है तब से किस तरह से नगरीय व्यस्थाओं में सुधार हुआ है , कौन – कौन सा परिवर्तन हुआ है …इस पर जवाब देते हुए कहाकि मैं राजनीति में आने से पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ रहा और उसके पहले मैं एक आईएस के तौर पर गुजरात में रहा . २०२१ में मैं उत्तर प्रदेश की राजनीती में आया , तबसे लेकर नगरीय व्यस्थाओं में बहुत सारे परिवर्तन हुए हैं …२०१४ से लेकर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत ही सकारात्मक दृष्टिकोण से विकास और स्वच्छता कार्यों को आगे बढाया गया है …. उन्होंने कहाकि मैंने प्रधानमन्त्री और मुख्यमंत्री का का ध्यानाकर्षण करवाया इस तरफ कि शहरी व्यस्थापन या अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन पर सरकारों का ध्यान कम रहा है …उसके चलते हमारे नगरीय क्षेत्र उपेक्षा के शिकार रहे . उन्होंने कहाकि भारत में 30 प्रतिशत आबादी शहरों में रहती है ..वहीँ उत्तर प्रदेश में शहरी आंकड़े कम हैं और ग्रामीण क्षेत्र ज्यादा हैं … लेकिन जब से योगी जी की सरकार आई है ..तब से नगरीय क्षेत्र में नए नगर निगम बनाना …आईएएस अधिकारियों को उनका मुख्य अधिकारी बनाना …उन्होंने कहाकि जब मोदी जी देश के प्रधान मंत्री बने तो स्वच्छ भारत मिशन शुरू करके उन्होंने शहरी क्षेत्रों पर फोकस किया ..इसी तरह से अटल नाम की , अमृत नाम की तमाम योजनाओं को चलाया . अब जाकर भारत सरकार का और राज्य सरकार का ध्यान आया है … उन्होंने कहाकि जब मैंने नगर विकास मंत्री की ज़िम्मेदारी संभाली तो मैंने २४० ऐसे क्षेत्रों को नगर पंचायत और नगर पालिका बनाया गया ..ताकि उन ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास हो सके ..उन सभी के लिए हमारी डेडिकेटेड योजनाये हैं .. अपने विभागीय कार्यों और उसके प्रभाव के विषय में उन्होंने विस्तृत चर्चा की …आइये आपको दिखाते हैं कि उन्होंने और क्या कहा …
नगर विकास मंत्री के औचक निरीक्षण और उनके द्वारा दी गयी सौगात पर नगर पंचायत अध्यक्ष राम प्रताप यादव , नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी समेत नगर पंचायत कर्मी प्रफुल्लित नज़र आये …नगर पंचायत अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने कहाकि हम विकास को लेकर कटिबद्ध हैं ..विकास ही हमारा काम और हमारा नारा है ..हम शासन की मंशा के अनुरूप नगर पंचायत का विकास कर रहे हैं और आगे ऐसा काम करने की कोशिश करेंगे कि प्रदेश भर में हमारी नगर पंचायत विकास और स्वच्छता के मामले में टॉप में आ सके ..बता दें कि नगर विकास मंत्री के औचक निरीक्षण के दौरान आज़मगढ़ के भाजपा नेता और गोपालपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे सत्येन्द्र राय भी मौजूद रहे ..
Average Rating