मऊ :- नगर पंचायत अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया . जिसमे बोलते हुए उन्होंने कहाकि कुछ लोग मेरे खिलाफ फर्जी साज़िश रच रहे हैं ..और मुझे भूमाफिया संबोधित करते हुए फर्जी न्यूज़ चलवाकर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं . जबकि पूरा क्षेत्र जानता है कि हमने चिरैयाकोट नगर पंचायत में विकास का ऐसा काम करवाया है जिससे प्रभावित होकर देश की महामहिम राष्ट्रपति की तरफ से नगर पंचायत को सम्मान मिल चुका है . कुछ फर्जी लोगों का गैंग है जिसमे कुछ तथाकथित पत्रकार भी शामिल होकर मेरी छवि के साथ खिलवाड़ करने का कुचक्र रच रहे हैं . राम प्रताप यादव ने कहाकि हमारी पुश्तैनी ज़मीन पर बने मकान को अवैध कब्जा बताकर न्यूज़ चलवाया जा रहा है .
उन्होंने कहाकि जो लोग छेड़खानी जैसे माले में लिप्त हों , जिनका घर पोखरी पर कब्ज़ा करके बनाया गया हो , जो पत्रकारिता के नाम पर धन उगाही करने का काम करते हों , ऐसे लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं . उन्होंने कहाकि ऐसे लोगों पर आधारहीन खबर चलाने को लेकर मैं न्यायलय का रुख करूंगा और मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा ताकि ऐसे लोगों का चेहरा समाज में उजागर हो और ये भी पता चल सके कि कैसे ये लोगों को बदनाम करके लोगों की छवि खराब करने का काम करते हैं .
Average Rating