मऊ :- चिरैयाकोट के निवासी राजेश यादव नाम के युवक ने चिरैयाकोट में संचालित हो रहे एक हड्डी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहाकि हमारे घर के लड़के के पैर पर ग्रेनाईट पत्थर गिर गया था . हम लोग घायल लड़के को लेकर हड्डी अस्पताल पहुंचे . वहां के डॉ० ने घायल को देखने के बाद बताया कि लड़के के पैर में फ्रैक्चर हो गया है . घायल लड़के के पैर का एक्सरे निकाला गया . राजेश यादव ने बताया कि हमारा एक्सरे लगभग 8 रात को हुआ था , जबकि हमें पैर में फ्रैक्चर की रिपोर्ट किसी दूसरे व्यक्ति की दी गयी , जिसमे एक्सरे का समय 5 बजे शाम का दिखा रहा था . ये देखकर हम सब घबरा गए और आनन – फानन में घायल लड़के को लेकर आजमगढ़ के एक मशहूर हड्डी अस्पताल में गए . वहां के डाक्टर ने जब अपने यहाँ एक्सरे करवाया तो जांच रिपोर्ट देखकर बताया कि पैर फ्रैक्चर नहीं है , सिर्फ चोट आई है , जिसके बाद पट्टी वगैरह करके हमारे मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया . राजेश यादव ने इसके बाद मीडिया में बयान देते हुए कहाकि ये हमारे जिले के स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह अधिकारियों के कारण ही ऐसे अस्पताल पनप रहे हैं जो लोगों के साथ खिलवाड़ करके सिर्फ पैसा छापने के फिराक में रहते हैं . राजेश यादव ने कहाकि इसकी शिकायत हम स्वास्थ्य विभाग से करेंगे और जबतक ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक चुप नहीं बैठेंगे .
Average Rating