बारा प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई प्रयागराज के तत्वाधान में बसपा प्रमुख मायावती के निर्देष पर विधनसभा बारा (सुरक्षित) के सेक्टर नारीबरी व सेक्टर फूलतारा
के बूथ नारीबारी में विधानसभा अध्यक्ष गुलाब चौधरी की अध्यक्षता में सेक्टर स्तरीय कैडर बैठक की गई।
बसपा जिला कार्यकरिणी सदस्य उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार रखते हुए कहा कि बहनजी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जमीन पर उतरकर एक-एक वोट निकालकर बसपा का चुनाव चिह्न हाथी के लिए दिलाने का आह्वान किया। गौतम ने आगे बताया कि सत्ता बिना संघर्ष के नहीं मिलती इसके लिए हमारे महापुरुषों ने मुसीबत भरा जीवन बिताकर एक वोट का अधिकार दिया, उस वोट को चालाक लोग हमारे लोगों को बहला फुसलाकर और साड़ी धोती दारू आदि के जाल में फंसाकर सस्ती कीमत पर वोट प्राप्त कर ले रहे हैं जिससे सावधान होकर अपने वोट केवल और केवल बहुजन समाज की एक मात्र पार्टी हाथी को देने होंगे।
विधानसभा सचिव हरिश्चंद्र कुरील शहर पश्चिमी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राकेश पासी बड़ा घराना ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपने उद्बोधन मे कहा कि मान्यवर साहब ने जिन रास्तों पर चलकर बहनजी को चार बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया उसी राह पर चलकर हम 2024 में बहनजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। हर हाल में सभी बूथों से एक-एक वोट को जुटा कर बहनजी को प्रधानमंत्री बनाकर इतिहास बनाना है। सदियों से चालाक लोगों के षड्यंत्र में जिन वर्गों को शासन सत्ता से दूर रखा गया उन्हें अपने बलबूते महापुरुषों के सहारे 2024 में माननीय बहन जी को प्रधानमंत्री बनाकर इतिहास बनाना होगा।
बैठक में प्रदीप मिश्र, शोभनाथ, श्याम बहादुर, कृष्ण कुमार, हीरा लाल, असर्फी लाल, दिवाकर आदिवासी, कृष्ण गोपाल बिंद, रघुनंदन, गुड्डी देवी, सुशीला देवी, रुकसाना, सीमा,सुमन,उर्मिला, संतरा,शिवकली, कलावती, रीता देवी, शिवकली के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Average Rating