रिपोर्ट – परवेज आलम
प्रयागराज। परवेज अशफाक कांग्रेस की टिकट पर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए फूलपुर 51 एवं प्रयागराज 52 सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। ऐसा माना जा रहा है की उन्हें दोनों संसदीय क्षेत्र में से एक लोक सभा सीट पर चुनाव के मैदान में उतारा जा सकता है। परवेज अशफाक सिद्दीकी ने कांग्रेस कमेटी में टिकट के लिए देवदारी की है।
52 लोकसभा प्रयागराज 51फूलपुर लोकसभा की जनता की चाहत है की मोहम्मद परवेज अशफाक सिद्दीकी जनता के बीच में रहने वाले नेता मानें जाते हैं। लोगों का मानना है की गरीबों के लिए वह हमेशा खड़े रहते हैं।कोरोना काल जैसे महामारी में घर घर राशन पहुंचाना ऑक्सीजन वितरण करना अपने निजी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाना गरीब बच्ची की शादी करवाना यतीम बच्चों को पढ़ाई करवाने हर गरीब के दुख दर्द में शामिल रहते हैं। ब्राह्मणों में पटेलमें दलितों में भी अच्छा पकड़ है यह हर वर्ग की सेवा करते हैं। इस समय वह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव हैं। मध्य प्रदेश में रीवा संभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर भी रह चुके हैं।
Average Rating