रिपोर्ट – परवेज आलम
प्रयागराज यमुना नगर के विकास खण्ड कौंधियारा अंतर्गत ग्राम सभा बारी बजहिया मजरा बगहा में सरकारी नल कुप के लिए बोर हुआ हैं वहीं पर मकान ठीकेदार द्वारा बनाया जा रहा है।
मकान का मैटेरियल बालु,भरत कुप गिट्टी बीच रास्ते पर हीं गिरा कर महीनों से ठीकेदार के आदमी ग़ायब हो गए।
ग्रामीणो ने कइ बार ठीकेदार के आदमियों से कहां की बालु, गिट्टी एक तरफ़ कर लिजिए मगर अभी तक मैटेरियल नहीं हटाया गया और ना ही नल कुप में अभी तक कोई काम हुआ हैं।
ग्रामीणो ने बताया कि हमें डेढ़ किलोमीटर का चक्कर लगा कर रोड़ पर निकलना हों रहा है।
ग्रामीणो ने ठिकेदार के प्रति नाराजगी जताई है।
ग्रामीणो में विक्रमादित्य पटेल, प्रेम चन्द पटेल, राजेश चतुर्वेदी, भोलानाथ पटेल,राम बाबू पटेल, चन्द्रमा प्रसाद पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।