Breaking News

यमुनापार प्रयागराज क्षेत्र को विकसित करना मेरा परम लक्ष्य – आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला

Spread the love

रिपोर्ट – परवेज आलम 

प्रयागराज :- वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रयागराज में अनेक चुनावी नेता मैदान में उतर कर टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं, परंतु इन सबसे अलग यमुनापार की जनता के दिल में आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला जिन्हे लोग गुरु जी के नाम से जानते हैं बसे हुए है,जो कि बिना किसी टिकट के परवाह किए बगैर सिर्फ अपनी जनता के सुख और दुःख में लगातार दिन हो या रात शामिल हो रहे हैं, और लोगों की सेवा निः स्वार्थ भाव से कर रहे हैं, यमुनापार की जनता के दिल में उतर चुके आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला (गुरु जी) बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के निः संकोच सारा दिन सारी रात अपनी जनता के बीच में जाकर मुलाकात कर रहे हैं, गुरु जी ने अभी तक लगभग दो सौ से अधिक रामलीला के मंचन में शामिल हुए और रामलीला मंचन को देखा तथा कलाकारों का उत्साह वर्धन भी किए,गुरु जी ने अपनी टीम के साथ मेजा, मांडा ,कोरांव, भारतगंज ,बारा, शंकरगढ़,खीरी, नारी बारी, जारी , घूरपुर, गौहनिया, जसरा, चाका,नैनी,महेवा, कोहडार घाट,बड़ोखर,लेडियारी आदि क्षेत्रों में लगभग दो सौ से अधिक रामलीला मंचन में शामिल होकर तकरीबन चार लाख से अधिक लोगों से मिलकर यमुनापार क्षेत्र को किस प्रकार और अधिक विकसित किया जाय, इस विषय पर गहन मंथन कर रहे हैं,यमुनापार क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों के यहां आयोजित तिलक तथा शादी समारोह में शामिल होकर अपनी टीम के साथ हर तरह से सहयोग कर रहे हैं, क्षेत्र के लोगों के बीच केवल एक ही चर्चा हो रही है कि हमारे क्षेत्र में पहली बार कोई नहीं जन प्रतिनिधि हुआ है जोकि दिन रात सिर्फ जनता की सेवा में समर्पित है l

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CIB INDIA NEWS