रिपोर्ट – मो. शकीब अंसारी
आजमगढ़ :- नगर पालिका परिषद मुबारकपुर की अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह की माता का निधन होने पर नगर पालिका परिषद मुबारकपुर कार्यालय में शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष डाक्टर शमीम अहमद सहित सभासदगण व कर्मचारियो ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह की माता दुर्गावती देवी का विगत दिवस 29 नवम्बर को उनके घर जौनपुर में बीमारी के चलते निधन हो गया। वह 85वर्ष की थीं। उनके निधन पर नगर पालिका परिषद कार्यालय पर बैठक कर शोक संवेदना व्यक्त कर दो मिनट का मौन धारण कर सभी लोग ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति के कामना की। शोक संवेदना प्रकट कर उन्हें श्रद्धान्जलि दी। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष डाक्टर शमीम अहमद, सभासद सुलेमान अंसारी, मोहम्मद नाज़िर, सफीनवाज़ अनवारुलहक, मासूम आज़मी, बशीर अहमद, कासिफ मसूद, अमीरूद्दीन, मुन्ना शिकारी के अलावा अवर अभियन्ता महावीर भारती, राजन चौधरी, रागिब मसूद, कृष्णा सिंह, खालिद कमाल, वसी अहमद, दीपक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।