Breaking News

महात्मा गांधी जी के जयंती पर ए एम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली

रिपोर्ट – परवेज आलम 

प्रयागराज के करछना तहसील अंतर्गत ए एम पब्लिक स्कूल हथिगन के डायरेक्टर माननीय इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में स्कूल के छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी जी के पुण्य तिथि पर निकली स्वच्छ भारत अभियान की रैली निकाल कर गांधी जी को दी विनम्र श्रद्धांजलि।महात्मा गांधी का जीवन महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। इसलिए हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है। इस साल गांधी जी की 154 वीं जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए काफी अहम लड़ाई लड़ी थी।अहिंसा वादी गांधी ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया।इसलिए पूरा देश आज महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है।

गांधी जी के जयंती के अवसर पर ए एम पब्लिक स्कूल की तरफ से स्कूल परिसर से रैली निकाल कर करमा चौकी के पास पहुंचा जहां स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अभियान में करमा चौकी के सब इंस्पेक्टर अरविंद यादव, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल विनीत ने रैली का स्वागत करके रैली को आगे बढ़ाया,रैली करमा चौराहा होते हुए करमा बाजार के बीच बारादरी पहुंचा, जहां छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के बारे में जागरूक किया।कचड़ा मुक्त प्लास्टिक मुक्त भारत को स्वच्छ बनाने को लेकर जागरूक कर लोगों से अपील की। नुक्कड़ कार्यक्रम खत्म होने के बाद ए एम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने करमा बाजार स्थित बारादरी के पास समस्त दुकानों गलियों में गंदगी पर चुने डालें और झाड़ू लगाकर लोगों को जागरूक किया गया और हर एक दुकानदार कार्यक्रम में मौजूद समस्त लोगों को और दुकानदारों को लाइफ बाय साबुन वितरित किया गया। इस स्वच्छ भारत अभियान रैली में शामिल स्कूल के मैनेजर इमरान अहमद, कोऑर्डिनेटर कामरान अहमद, अध्यापक गण दिलीप कुमार, जयप्रकाश, दीपांशु गुप्ता, डीसी सर, प्रवीण कुमार, रोहित, गुलशन, उमा वर्मा, नरगिस, दीप सिन्हा, एकता, तृप्ति, समस्त व्यापारी संघ करमा बाजार के लोग मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.