Breaking News

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर, आजमगढ़ में महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन को दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि एवं ध्वजारोहण करके धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा अपने-अपने विचारों को गीत, कविताओं एवं भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर गाँधी जी का प्रिय गीत “रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम” को गाकर उनके आत्मा को श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नियाजुद्दीन ने गाँधी जी को स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता बताया एवं गाँधी जी के द्वारा बताये गये सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबन्धक डा० आजाद अहमद खान ने अपने व्याख्यान में गाँधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके द्वारा किए गये महान कार्यों का उल्लेख किया एवं आज के वैश्विक परिवेश में गाँधी जी के विचारों को शान्ति एवं समृद्धि का आधार बताया। इस कार्यक्रम के समापन पर सभी को धन्यवाद दिया ।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.