आजमगढ़ के ग्राम पटहुआ, विकासखण्ड जहानागंज में ‘‘महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर – स्वच्छता ही सेवा‘‘ विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि शारीरिक खुशहाली और स्वस्थ वातावरण के लिए स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण है। इसका असर सार्वजनिक और व्यक्तिगत स्वच्छता पर पड़ता है। हर किसी के लिए साफ-सफाई, स्वच्छता, स्वच्छता और खराब स्वच्छता स्थितियों के कारण होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में सीखना आवश्यक है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री जय प्रकाश सिंह ने कहा कि स्वच्छता के महत्व को हम सभी को समझाना चाहिए और उसका पालन सख्ती से करना चाहिए।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज द्वारा सर्वप्रथम कार्यक्रम में ग्रामवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाया गया और कार्यक्रम स्थल के आस-पास वृहद स्तर पर साफ-सफाई कर स्वच्छता श्रमदान किया गया। इसके साथ ग्रामवासियों के साथ एक स्वच्छता रैली भी निकाला गयी। जिसमें ग्रामवासियों ने स्वच्छता से संबंधित नारे लगाकर आम जन को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि स्वच्छता के लिए श्रमदान हम सबकी जिम्मेदारी है। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक दल राजेश गौतम लोकगीत पार्टी, आजमगढ़ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर लोकगीत के माध्यम से स्वच्छता के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया। इस दौरान स्वच्छता से जुड़ी प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजयी प्रतिभागियों विशाल यादव, अनिल, श्री किशून, शलिता चैरसिया, आयूष, शुभम, रूद्रक्ष सिंह, प्रदीप, पंकज, बाला यादव को विभाग द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री रामखेलावन, कार्यालय सहायक श्री जय प्रकाश, विकास चैरसिया, जगमोहन, बलराम, मनीष, अंगद, अखिलेश, विक्रांत आदि लोग उपस्थित रहे।
Average Rating