रिपोर्ट – छविनाथ पाठक,मोसिम खान
प्रयागराज :- आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गौहनिया के एमवी कान्वेंट स्कूल में विधायक बारा वाचस्पति ने अपने क्षेत्र वासियों के साथ योग किया इस दौरान क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया के मंडल अध्यक्ष प्रयागराज परवेज आलम कई ग्राम सभा के ग्राम प्रधान समाजसेवी ने भी किया योग विधायक बारा वाचस्पति ने कहा कि भारत के लिए विश्व योग दिवस एक बड़ी उपलब्धि है। योग गुरु के तौर पर भारत विश्व में योग का प्रसार प्रचार कर रहा है। योग व्यक्ति के शरीर और मस्तिष्क दोनों के लिए फायदेमंद है। योग करने से कई सारी बीमारियों से बचाव होता है। वहीं योगासन के नियमित अभ्यास से कई रोगों से मुक्ति भी मिल सकती है। सेहत के साथ ही शांत मन और प्रबल विचारों के लिए एकाग्रता का होना जरूरी है जो योग से ही संभव हो सकता है। योग के इसी फायदे से दुनियाभर को जागरुक करने के लिए विश्व योग दिवस मनाने की शुरुआत साल 2015 में पहली बार हुई। उसके बाद से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। अगर आप भी खुद को और अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों को स्वस्थ देखना चाहते हैं तो उन्हें योगासन के लिए प्रेरित करें। खुद भी नियमित योगाभ्यास की आदत डालें। प्रियजनों को योगासन के लिए जागरूक करें इस दौरान समाजसेवी राजेश साहू, छविनाथ पाठक, सतीश साहू,मोहम्मद कमर, मोहम्मद सुफियान आदि जैसे लोग मौजूद रहे
Average Rating