रिपोर्ट – परवेज आलम
प्रयागराज गौहनिया। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गांव के विभिन्न मस्जिदों में महफ़िलें रातभर गुलजार रहीं। इस चांद की रोशनी से सारी दुनिया में दीने इस्लाम फैला है पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन को लेकर मुस्लिम समुदाय में विशेष उत्साह देखा गया। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस में मक्का मदीना, मस्जिद नबवी मस्जिद खिजरा अक्सा मस्जिद व, दुनिया भर के खूबसूरत मस्जिदों को
सजाकर साथ लेकर चल रहे थे
नबी के जमीं पर कदम आ रहे हैं
सोमवार दिन निकलने वाले जुलूस में हिस्सा लेकर लोगो ने पैगंबर के संदेश को याद किया। जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में हुआ, जिनमें गौहनिया, बुदावा, जसरा, अमरेहा, पावर, कटी, जारी बाजार, कर्म बाजार जैसी जगहों से जुलूस निकाले गए।
जुलूस में बच्चे, बूढ़े नौजवान सभी शामिल थे। हाथों में इस्लामी झंडे और बैनर तिरंगा झंडा लेकर लोग नारे लगाते हुए चलते रहे। जुलूस मार्ग पर जगह-जगह पर अनेक कमेटियों ने स्टेज बना कर जुलुसे मोहम्मदी का इस्तकबाल किया हौसला अफ़ज़ाई की। बुदावा स्थित हुसैनी मस्जिद
की सजावट और रोशनी की गई, जिसने पूरे माहौल को और भी आकर्षक बना दिया। वही गांव के लोगों ने अपने घरों को सजाकर इस विशेष पर्व को मनाया।
पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण वा सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। इस मौके पर समाजसेवी मुकेश द्विवेदी क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया के मंडल अध्यक्ष परवेज आलम अपने टीम के साथ मौजूद रहे
ईद मिलादुन्नबी के इस मौके पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द एकता का माहौल बना रहा, जहां सभी ने मिलकर इस पर्व को उत्साह के साथ मनाया इस दौरान मौलाना अबुल खैर, महमूद अली मोहम्मद जमाल, मुराद अहमद, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद सैफी, अजान, नवाज, नियामत हुसैन, जीशान अली निहाल अहमद, इफ्तिखार अहमद, जमाल अहमद आदि मौजूद रहे ।
Average Rating