रिपोर्ट – परवेज आलम
प्रयागराज :- गौहनिया यमुना नगर विकास खण्ड जसरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा दौना के अतरैला गांव की एक लड़की पिछले 12 तारीख को स्कूल से अपने घर जा रही थी । समय लगभग दो बजे जैसे ही दौना गांव के पहले स्थिति शंकर जी के मंदिर के पास साइकिल से पहुंचती तभी वहां पर राहुल तिवारी नाम का लड़का उसके साथ छेड़छाड़ करने लगता है और जबरन उसको अपने घर की तरफ़ खींचने लगता है। तभी लड़की शोर मचाने लगती हैं और पास में कुछ चरवाहे थे जो दौड़कर बिच बचाव करने लगते हैं। चरवाहों को आरोपी डराया धमकाया कहां की मेरे पिता वकील हैं कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
लड़की किसी तरह से छुट कर अपने घर गईं और परिजनों से पुरे मामले से अवगत कराया।
परिजन वहां पर पहुंचे तो आरोपी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया ।
पुलिस को जानकारी दी गई फिर किसी तरह से दरवाजा खुलवाया गया।
उग्र भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर दी बिच बचाव करने पहुंची पुलिस तो भिड़ से भी हाथापाई हो गई।
उक्त मामले में पुलिस ने लड़की पक्ष के सात लोगों को पकड़ कर सेंट्रल जेल नैनी भेज दिया।
उक्त मामले की जानकारी भारतीय किसान यूनियन के लोगों को हुईं तों प्रदेश अध्यक्ष यूथ अनुज सिंह के निर्देश पर संगठन के पदाधिकारि पहुंच कर पुरे मामले की जानकारी ली।
भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव रामजतन पाल ने कहा कि अगर पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई करतीं हैं और पिडिता को न्याय नहीं मिलता तो हम अपने प्रदेश अध्यक्ष यूथ अनुज सिंह के निर्देश पर विशाल आंदोलन को बाध्य होंगे।
उक्त मौके पर जिला महासचिव रामजतन पाल, जिला मीडिया प्रभारी राजेश चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष यूथ अगम लाल पाल, अध्यक्ष युवा यमुना नगर प्रवीन कुमार पाल, गणेश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे
Average Rating