Breaking News

नम आंखों से सीएचसी जसरा के अधिक्षक तरुण पाठक की विदाई

Spread the love

रिपोर्ट – परवेज आलम 

प्रयागराज :- गौहनिया यमुना नगर विकास खण्ड जसरा के सी एच सी के अधिक्षक तरुण पाठक पिछले दो दशक से अधिक समय तक जनता की सेवा की
वहां की जनता उनको भगवान की तरह मानती थी ।
डाक्टर तरुण पाठक को संभल ज़िले का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया।
इसी क्रम में एक बिदाई समारोह ब्लाक अधीक्षका अंकित पाण्डे के नेतृत्व में आयोजित हुई जिसमें उनको मुख्य चिकित्साधिकारी संभल बनाएं जानें पर बधाई एवं उज्वल भविष्य की कामना की।
जसरा सी एच सी पर मौजूद तमाम गणमान्य नागरिक और डाक्टरों की आंखें उनके बिदाई के वक्त नम हों गई।
डाक्टर तरुण पाठक ने कहा कि मैं यहां से तों जा रहा हूं मगर आप सभी का स्नेह, प्यार, आशीर्वाद हमेशा हमारे लिए प्रेरणा स्रोत रहेगी और ता उम्र मै अपने सीने में सहेज कर रखूंगा इस दौरान महिला चिकित्सक यासमीन अहमद, डॉक्टर मामून अहमद, प्रधान शंकर लाल पांडे,निधीश पाठक,कमलेश त्रिपाठी, समाजसेवी मुकेश द्विवेदी वा ब्लॉक के कर्मचारी डॉक्टर स्टाफ आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial