Breaking News

सीआईबी कार्यालय पर ध्वजारोहण कर दी गई तिरंगे को सलामी

1 0

 

प्रयागराज गौहनिया। संगम नगरी में बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। प्रयागराज कमिश्नरी के अति महत्वपूर्ण हिस्से यमुनानगर रेंज में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो (सीआईबी) के गौहनिया घूरपुर स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही तिरंगे को सलामी दी गई।संगठन के मंडल अध्यक्ष परवेज आलम की अध्यक्षता में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसरा घनश्याम कोटर व संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा और वंदेमातरम की धुन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष परवेज आलम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरन्तर तरक़्क़ी के पथ पर अग्रसर है। देश की ओर विश्व भर की निगाहें हैं। भारत देश दुनिया की बड़ी ताकतों में शुमार होगा। आज जो हम सभी देश की माटी में खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वो हमें बड़ी कुर्बानियों के बाद हासिल हुई है। हम सभी को अपनी सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली इतिहास पर गर्व करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी का श्रेय हमारे वीर शहीदों को जाता है। वहीं विकसित भारत बनने का श्रेय देश के एक-एक नागरिक को जाता है। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया। ध्वजारोहण समारोह क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो ऑफ़ इंडिया के कार्यालय गौहनिया जसरा बांदा रोड पर सुबह दस बजे हुआ। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख घनश्याम कोटर ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर राशिद हयात, मोहम्मद सैफी AICT कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर, मुकेश द्विवेदी, मोहम्मद आरिफ, अशोक यादव,राजेश कुशवाहा, अतुल यादव, रघु सोनकर, मोसिम खान, अकबर अली, सत्येंद्र कुमार,महफूज अहमद, बबलू पठान, निसार अहमद व ए.ई.सी.टी कंप्यूटर सेंटर मदीना मार्केट गौहनिया के छात्र छात्राएं मौजूद रहे

Happy
Happy
50 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
50 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.