रिपोर्ट – शकीब अंसारी
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर, आज़मगढ़ में “21वीं सदी के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह-2024” को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एवं प्राधानाचार्य ने सबसे पहले राष्ट्र ध्वज फहराया। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से खड़े होकर राष्ट्रगान गाया।
78वें स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री एवं पं. जवाहर लाल नेहरू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा स्वतंत्रता सेनानियों को देश आजाद कराने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही सभी लोगो ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्र के विकास के लिए अपने समस्त कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का पर समर्पित छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत पालन करेगें। इसके उपरान्त राष्ट्र प्रकार के रंगोली एवं भिन्न-भिन्न कर सबका मन मोह लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता का अर्थ बताते हुए स्वतंत्रता दिवस को मनाने कारण एवं उनके राष्ट्रीय एवं सामाजिक महत्व का उल्लेख किया एवं आज़ादी बीके इस पर्व को शानदार तरीके से मनाने की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक जनाब अयाज़ अहमद खाँ, ने अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों, समस्त स्टाफ, जनपद एवं देश के सभी नागरिकों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा उन्हे देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित भी किया।
Average Rating