Breaking News

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 15 अगस्त की तैयारियों के सम्बंध में बैठक हुई सम्पन्न

0 0

रिपोर्ट –  परवेज आलम 

मुख्य विकास अधिकारी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रयागराज :-  मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को गौरवपूर्ण ढंग से मनाये जाने की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम व पीडीए को विभिन्न चौराहों, सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित महापुरूषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं आस-पास में चूने का छिड़काव कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने इन स्थलों पर 13 अगस्त से ही लाइटिंग की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अस्पतालों में भी लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा। उन्होंने इस अवसर पर स्कूलों में कार्यक्रम कराये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है। उन्होंने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु नगर निगम एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक ब्लाकों के ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई का अभियान चलाकर गांव को स्वच्छ बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में से एक गांव का चयन करते हुए वहां पर विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने मलिन बस्तियों में भी विशेष रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में श्रमदान व अन्य कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने के लिए कहा है।
13 अगस्त से 15 अगस्त, 2024 तक आयोजित किए जाने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजन के लिए निर्धारित किए गए दायित्वों का पूरी तनमयता के साथ निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नजूल श्री प्रदीप कुमार, नगर मजिस्टेट श्री विनोद कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री अरविंद राय, पुलिस विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.