रिपोर्ट – परवेज आलम
गौहनिया घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदावा गांव के सपा नेता दिनेश पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे को स्कूल बस से उतरते ही दो बाइक सवार बदमाशों ने अगवा करने का प्रयास किया परंतु छत्रकेश्वर मचाने पर बदमाश अगवा छात्रा को छोड़कर मौके से भाग निकले घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदावा लोदर पुलिया की है स्कूल से घर जा रहे छात्र को बस से उतरते ही दो बाइक सवार पहुंचे और अगवा करने की कोशिश की लेकिन शोर मचाने पर अपहरण करता छात्र को छोड़कर मौके से फरार हो गए भुक्तभोगी सपा नेता दिनेश पटेल का पुत्र अर्नव सिंह ग्राम बुदावा एसएमसी स्कूल में कक्षा 6 में पड़ता है शनिवार को दोपहर स्कूल से छूटने के बाद बस द्वारा अपने घर बुदावा नजदीक लोदर पुलिया पर उतरा तो दो बाइक सवार उसको बाइक पर बैठने को कहा छात्र ने बाइक पर बैठने से इनकार किया तो उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगे यह देख आसपास के लोग शोर मचाया तो वह मौके से भाग गए, इस घटना से छात्र सहम गया है लोगों द्वारा इसकी सूचना छात्र के पिता दिनेश पटेल को दिया गया तो उनके बेटे के अपहरण की कोशिश की लिखित सूचना घूरपुर थाने में दी है पीड़ित सपा नेता का आरोप है कि मौके पर गोरखपुर थाना प्रभारी खुद नहीं गए बल्कि काफी देर बाद सिपाहियों को भेज कर कोरम पूरा कर दिया, इसके पहले भी जसरा स्टेशन के पास से छात्र को नशीला पदार्थ सुगाकर अपहरण कर मामा भांजे के पास फेंक दिया गया था ऐसी घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है
Average Rating