रिपोर्ट – परवेज आलम
प्रयागराज :- इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र स्थित घुरपुर बाजार में लोकसभा 2024 का चुनाव का बहिष्कार व्यापारियों और ग्रामीणों द्वारा किया गया घूरपुर बाजार में लगभग 40 वर्ष पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ था जो जसरा सी एच सी के अंतर्गत अभिलेखों मे मौजूद है अब ग्रामीणों का आरोप है की पूर्व अधीक्षक तरुण पाठक ने भू माफियाओं के मिली भगत से उसको भेचना चाहते हैं वही जब ग्रामीणों और व्यापारियों की इस बात की खबर मिली तो उन्होंने उच्च अधिकारियो के पास शिकायत की जिसमे जांच मे आये अधिकारी ग्रामीणों को भगाते हुए उनकी बातो को दर किनार कर के चले गए जिससे नाराज लोगों ने यह ऐलान किया की जब तक डीएम के लेटर पर लिखित नही मिलेगा तब तक हम नही मानेंगे और चुनाव बहिस्कार करते हैं।