Breaking News

कांग्रेसियों ने उज्ज्वल रमण का किया जोरदार स्वागत

रिपोर्ट – परवेज आलम 

घूरपुर। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस घोषित प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने घूरपुर स्थित कांग्रेसी नेता मोहम्मद जफर के आवास पर पहुंचकर चुनावी दौरे का शंखनाद किया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद जफर के निवास स्थान पर हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उज्ज्वल रमण सिंह का जोरदार स्वागत किया।

इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से घोषित किए गए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह ने आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर चुनावी दौरे का शंखनाद किया। इस अवसर पर इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मोहम्मद जफर के निवास स्थान पर हुए इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय लोगों की मौजूदगी और मिले जबरदस्त जन समर्थन से उज्जवल रमण सिंह गदगद दिखे।
मीडिया से मुखातिब होते हुए उज्जवल रमण सिंह अपनी जीत के प्रति अस्वस्थ दिखे, उन्होंने अपने वक्तव्य में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर जनता के बीच जाने का ऐलान करते हुए,बीजेपी सत्ता को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद जफर ने कहा की इस चुनाव में अप्रत्याशित परिणाम आएंगे क्योंकि जनता इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुकी है। जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है, और बीजेपी के खोखले वादों को भलीभांति समझ चुकी है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी नेता प्रताप बहादुर सिंह ने कहा की जिस तरह से बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। देश की जनता इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी,और इस चुनाव में लोग अपने मताधिकार से इसका ठोंस जवाब देगी।
इस कार्यक्रम में राजू तिवारी प्रताप बहादुर सिंह वफातुल्लाह मोहम्मद असताब उर्फ जालिम, हाजी अहमद,सफीक अहमद सरताज अली,जाहिद अली ,सगीर अहमद,सुभाष केसरवानी,सोनू केसरवानी, महेश यादव, महबूब अली, शीतला प्रसाद पांडे,अच्छन,अफसर अली सहित सैकड़ो कांग्रेसी,सपाई कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.