Breaking News

मोमिन अंसार गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने लहराया परचम।

रिपोर्ट  – मो.शकीब अंसारी

आज़मगढ़ :-  सोमवार को मऊ ज़िले के अतरारी खैराबाद में स्थित मोमिन अंसार गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की टॉपर छात्राओं को कॉलेज प्रांगण में प्रबंधक असरार अहमद अंसारी प्रिंसपल जाहिदा वाहिद उप प्रबंधक मो.ज़ाहिद सहित सभी टीचर्स ने टॉपर बच्चियों को मिठाई खिलाकर माल्यार्पण व उनको मेडल देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
टॉपर हाईस्कूल छात्रा फारेया कनीज D/O मु.मुस्तफा 535 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि साफिया बानो D/O वसीम अहमद 524 अंक प्राप्त कर दुसरा स्थान हासिल किया वहीं फायका खातून D/Oमसूद अख्तर 500अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीँ इण्टरमिडिएट में अर्शिया परवीन D/O फिरोज अहमद 413 अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया जबकि इंशानदीम D/O मोहम्मद.नदीम 403 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तो उम्मे हानी D/O इशासर्रमान 396 अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान हाईस्कूल टॉपर फारेया कनीज ने कहा कि मेरी कामयाबी का श्रेय मेरे माता पिता और स्कूल के टीचर्स को जाता है। इंटरमीडिएट की टॉपर छात्रा अर्शिया परवीन ने कहा कि इस सफलता का श्रेय मेरे परिवार और स्कूल के टीचर्स को दुंगी। इस अवसर पर मोहम्मद राशिद, रोशन जहां ,मोबश्शेरा अंजुम ,लिपिक अवधेश कुमार,लिपिक सूर्य प्रताप सिंह ,शाहिदा परवीन, राज नारायण यादव ,सबरीन सलमान,प्रियंका यादव ,संदीप चौरसिया ,चंद्रभान सिंह ,मोहम्मद आसिम ,रानी श्रीवास्तव एवं प्रशांत कुमार आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published.