Breaking News

आज़मगढ़ में लोक निर्माण विभाग द्वारा जमीन कब्जा किए जाने के विरोध में पीड़ितों ने किया हंगामा …

आज़मगढ़ में लोक निर्माण विभाग द्वारा जमीन कब्जा किए जाने के विरोध में पीड़ितों ने किया हंगामा …

जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा हरदो निवासी महंगु साधु पुत्र स्वर्गीय कौलेश्वर एवं रमाकांत पुत्र राम प्रसाद ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन की सह पर अपनी बैनामा सुदा चार बिस्सा जमीन पर बिना कोई मुआवजा दिए जबरन कब्जा किये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। किंतु पुलिस बल के आगे हल्कान होने पर जान दिए जाने की चेतावनी देते दिखे। विदित हो कि आजमगढ़ ,फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बांसगांव से बहिरा देव जाने वाले लिंक मार्ग पर जर्जर हो चुके पुल के बगल में एक नए पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। पीड़ितों का कहना है कि उक्त पुल के निर्माण से उनकी चार बिस्सा बैनामा सुधा जमीन प्रभावित हो रही है जिसके मुआवजे के लिए उन्होंने तहसील प्रशासन, जिला प्रशासन सहित सभी उच्च अधिकारियों को पूर्व में प्रार्थना पत्र देकर मुआवजा या अन्यत्र पट्टा किये जाने की मांग की थी, किंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई ,और तो और बिना कोई पूर्व सूचना या नोटिस दिए बगैर ही लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर शनिवार को पहुंचकर उनकी बैनामा सुदा जमीन को जबरन बलपूर्वक मिट्टी पाट कर कब्जा करना शुरू कर दिया गया। जानकारी होते ही पीड़ितों ने मौके पर पहुंचकर जमकर बवाल काटना शुरु कर दिया, किंतु पुलिस बल के आगे हलकान होने पर उन्होंने अपनी जान दिए जाने तक की चेतावनी दे डाली। समाचार लिखे जाने तक मिट्टी पाटने का कार्य जारी था। प्रशासन का यह कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोगों ने इसे जनहित का कार्य बताया तथा कुछ ने पीड़ितों को बिना कोई मुआवजा दिए उनकी जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर प्रशासन को गलत ठहराते दिखे। इस संबंध में पूछे जाने पर मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार अनुराग सिंह ने कुछ भी कहे जाने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.