Breaking News

आज़मगढ़ में हनुमानगढ़ी मंदिर पर भजन संध्या एवं रामलीला का आयोजन

आज़मगढ़ ! सठियावं स्थित ग्राम गजहड़ा  में हनुमानगढ़ी मंदिर पर भजन संध्या एवं रामलीला के मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्यम गुरु,रमाकांत वर्मा, डॉ. देवेश दूबे, डॉ.नेहा दूबे,सुभाष चंद यादव प्रधान,डॉ. नीरज सिंह ने गणेश जी की प्रतिमा पर संयुक्त रूप माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम में भजन की प्रस्तुति ज्ञानेश्वर प्रजापति ने भक्तिमय प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।रामलीला मंचन का अभिनय हुनर संस्थान आजमगढ़ के बच्चो के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के आयोजक  डॉ. देवेश दूबे एवं डॉ. नेहा दूबे के द्वारा रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा एवं पूरी टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर डॉ. नित्यानन्द दूबे,देवी प्रसाद तिवारी, सच्चिदानंद, सीताराम पांडेय,बद्री बरनवाल,स्वामीनाथ गोंड,,डॉ. ए. के.रॉय,डॉ. नवीन दूबे, डॉ, राजेश तिवारी,रितेश दूबे, डॉ. रणधीर सिंह, हरेन्द्र यादव,सुनील दूबे,,डॉ. एस. के.रॉय.हेमंत पांडेय,अनिरुद्ध दूबे, डॉ. अनुतोष वत्सल,डॉ. सी. जे.मौर्य,आलोक पाठक,अंकित दूबे,अंगद यादव,शिवदास एवं समस्त ग्रामवासी ऊपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.