रिपोर्ट – परवेज आलम
प्रयागराज घूरपुर। देश के पांच राज्यो में हुए विधान सभा चुनाव में तीन राज्यों में भारी जीत से स्थानीय भाजपाइयों में खुशी का माहौल है । वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत विश्वकर्मा के बादलगंज स्थित आवास पर एकत्र भाजपाइयों ने जीत का जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा समाज के उस निचले पायदान पर रहने वाले व्यक्ति के विकास के बारे में सोचती ही नही बल्कि उसके चहुमुखी सुविधाओ को उसके पास तक भेजने का काम करती । आगे उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज तक जितने भी विकास परक योजनाओं को धरातल पर उतारा है । उससे हर वर्ग को लाभ मिला है । जिसका जीता जागता उदाहरण तीन राज्यो एमपी,राजस्थान और छतीसगढ़ की जीत और वह भी बड़े पैमाने पर होना है । रमाकांत विश्वकर्मा ने सभी भाजपाइयों को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी । इस मौके पर अभिषेक त्रिपाठी ,सुरेश शुक्ला , राजू सिंह ,सुशील तिवारी , राम कुमार शर्मा,मोहित तिवारी , डाo अरुण विश्वकर्मा , नन्दलाल सिंह पटेल, गोविन्द प्रजापति , अंकित विश्वकर्मा , मनोज विश्वकर्मा, रिंकू आदि भाजपाई शामिल रहे।