Breaking News

तहफ्फुज-ए-मसलक-ए-आला हज़रत कॉन्फ्रेंस हुआ संपन्न

0 0

रिपोर्ट – परवेज आलम 

घूरपुर। यमुनापार के मौजा बोंगी में तहफ्फुज मसलक आला हज़रत का इन्एकाद जमात रजाए मुस्तफा के बैनर तले हुआ जलसे की सरपरस्ती काजी शहर इलाहाबाद व सरपरस्त जमात रजाए मुस्तफा बरेली शरीफ शाख इलाहाबाद मुफ्ती शफीक अहमद शरीफी साहब किबला ने फरमाई और जलसे की सदारत जमात रजाए मुस्तफा बरेली शरीफ शाख इलाहाबाद के सदर मुफ्ती मोहम्मद वसीम साहब क़ादरी ने फरमाई जलसे का आगाज तिलावत कुरआन पाक से हुआ तिलावत कुरआन पाक कारी शाहनवाज साहब ने बहुत खूबसूरत अदांज में फरमाई सामाईन कुरआन पाक की तिलावत सुन कर मसहूर हो गए और फिर नात व मनाकिब का सिलसिला शुरू हुआ मददाहान रसूल ने अपने अपने पुरकशिश अदांज मे कलाम पेश करके सामाईन को महजूज फरमाया बिलखुसूस शायर अहल सुन्नत जनाब हशमतुल्लाह साहब ने अपने खास अदांज में कलाम पेश करके खूब दाद व तहसीन हासिल की मौलाना मोहम्मद लुत्फुल हक साहब ने अपने खिताब से सामाईन तक अपनी बात पहुंचाई उनके बाद मुफ्ती मोहम्मद फय्याज अहमद साहब ने अवलाद और वालदैन के हकूक के मौजू पर सैर हासिल गुफ्तगू फरमाई और फिर उनके बाद मध्य प्रदेश से तशरीफ लाए सूफी मोहम्मद अबरार साहब ने अपने खास अदांज में ब्यान करके सामाईन को महजूज फरमाया जनाब आजाद रीवानी सदर जमात रजाए मुस्तफा शाख गढ ने मनजूम कलाम पेश करके खूब दाद व तहसीन हासिल की मुफ्ती मोहम्मद असलम साहब मिस्बाही ने जमात रजाए मुस्तफा शाख इलाहाबाद की तरफ से मिले उनवान अखूवत और भाई चारे पर शानदार खिताब किया आखिर में
जमात रजाए मुस्तफा बरेली शरीफ शाख इलाहाबाद के सरपरस्त व काजीए शहर इलाहाबाद मुफ्ती शफीक अहमद साहब शरीफी किबला ने अनोखे अदांज में सामाईन से हम कलाम हुए और जमात रजाए मुस्तफा के मनसूबे पर बहुत ही लाजवाब खिताब फरमाया और सामाईन के दिल तक जमात रजाए मुस्तफा की बात पहुंचाई और आने वाले वक्त में जमात की क्या कारकरदगी होगी इस से सामाईन को बाखबर फरमाया शादी-ब्याह मे लगवियात से बचने की तरगीब दी जलसे की निजामत हाफिज मोहम्मद फैजान साहब ने खूबसूरत अदांज में फरमाई।मो कलाम मीडिया प्रभारी जमात रजाए मुस्तफा बरेली शरीफ शाख प्रयागराज ने पूरी जिममेदारी निभाई। जलसे में खुसूसी शिरकत इन हज़ारात की रही हज़रत मौलाना सय्यद मोहम्मद असद साहब, व मौलाना मोहम्मद यूसुफ साहब, नायब सदर जमात रजाए मुस्तफा, व मौलाना फिरोज अहमद साहब, हबीबी मुबल्लिग जमात रजाए मुस्तफा, व हाफिज मोहम्मद शकील अहमद साहब बारा, व हाफिज मोहम्मद शकील साहब नैनी, व मौलाना मोहम्मद उसमान साहब, व मौलाना मोहम्मद रेहान साहब, व मौलाना मोहम्मद सज्जाद साहब, व हाफिज मोहम्मद अकील साहब, इमाम मस्जिद नारीबारी, व जनाब मोहम्मद नसीम साहब, व दीगर उलमा व शायर हजारात शामिल इजलास रहे जलसे के मुन्तजिम का हक बहुस्न खूबी जनाब मोहम्मद कलाम उर्फ सजंय खान और उनके हमनवाओ ने अंजाम दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.