रिपोर्ट – परवेज आलम
प्रयागराज :- द करेली ग्रुप की ओर से ग्रीन करेली अभियान के तहत करेली के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केयर फॉर लाइफ एन जी ओ के कामरान खान ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करेली ग्रुप के फाउंडर मेम्बर श्री सलमान अहमद साहब ने किया जिनका साथ दिया करेली ग्रुप के फाउंडर अशफ़ाक़ अहमद सिद्दीकी ने। ग्रीन करेली अभियान के तहत मुख्य अतिथि और ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर करेली क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पौधे लगाए। पौधारोपण के बाद सभी सदस्यों ने उनकी देखभाल करने की शपथ ली और कहा कि वे भविष्य में भी समय-समय पर पौधारोपण करते रहेंगे।
करेली में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्षेत्रीय लोगों ने उनकी देखभाल करने का प्रण लिया। फाउंडर मेम्बर अशरफ अंसारी ने कहा कि पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए।
केयर फॉर लाइफ एन जी ओ के कामरान खान ने कहा कि पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया गया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे।
पूर्व पार्षद नफीस अनवर ने कहा कि कोरोना काल में आक्सीजन की समस्या से व्यक्ति को जूझना पड़ा है। इसका एक मात्र स्थाई उपाय पौधारोपण करना है। प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाने और इसकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए। पौधारोपण से पर्यावरण साफ, स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ-साथ यह हमारे लिए कई प्रकार से लाभकारी सिद्ध होगा।
अशफ़ाक़ अहमद सिद्दीकी ने कहा कि पौधारोपण करने के बाद उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि अधिकतर लोग पौधारोपण तो करते हैं, लेकिन उनकी देखभाल नहीं करते। इस कारण कुछ दिनों बाद वे पौधे खत्म हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करने के बाद ही उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी शुरू हाेती है, इसलिए हमें पौधारोपण करने के बाद उसकी देखभाल करनी चाहिए
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे हर माह में एक पौधा जरूर लगाएं।
करेली में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में अशफ़ाक़ अहमद सिद्दीकी के साथ सलमान अहमद, कामरान खान, अशरफ अंसारी, शफ़ात अहमद, राशिद समी, काशान सिद्दीक़ी, उमेर खान, अदनान उल हक़, नफीस अनवर, ज़ैद सिद्दीक़ी, साकिब, इमरान युूसुफ़ी और डॉक्टर गुलरेज़ आदि ने भाग लिया।
Average Rating