आजमगढ़ :- श्री कृष्ण जन्म से लेकर मटकी फोड़ एवं कृष्ण राधा रास रचाने की संपूर्ण झांकी बच्चों ने मंच पर प्रस्तुत की जिसे देख सभी लोगों ने खूब ताली बजाया आपको बताते चलें कि सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत आरती कुंज बिहारी की भगवान की आरती के साथ प्रारंभ हुआ फिर
नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, के बच्चों ने मैया यशोदा, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, वो कृष्णा है गीतों पर भावपूर्ण नृत्य करके माहौल को भक्तिमय कर दिया संबोधन में विद्यालय के प्रबंधक श्री डीपी मौर्य जी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहां हमारी संस्कृति व विरासत से हमें बच्चों को हमेशा रूबरू कराना चाहिए ताकि वह अपने संस्कृति को ना भूले मैं सभी छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम नयन मौर्य व उप प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्रनाथ यादव विद्यालय कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य,
एक्टिविटी इंचार्ज श्री धीरेंद्र मोहन
एक्टिविटी हेड शरद गुप्ता,
किशन यादव,आरोही मोदनवाल,
अजय यादव,रामचरण मौर्य, पद्मजा पाल,समीक्षा राय, साधना गुप्ता, प्रगति सिंह, वैशाली सिंह, प्रीति गुप्ता, शिवांगी आनंद,
नीतू भारती,अनुराधा,प्रेमा यादव, राहुल तिवारी,आदित्य मिश्रा, रोहित विश्वकर्मा, अनुज यादव, असरार अहमद, सोनल तुलसियान, जूही राय, शुभांगी त्रिपाठी, संध्या यादव,निहारिका गुप्ता, पूजा राय, कासिफ आजमी, तेज प्रकाश, शिवम सिंह, प्रत्यूष मिश्रा आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामनयन मौर्य जी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Average Rating