फतेहपुर : – अगस्त क्रांति के अवसर पर शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत पूर्व प्रधानमंत्री सूचना क्रांति के जनक स्व0 राजीव गांधी के जन्मदिन के पर ऐराया ब्लांक के बहादुरपुर न्याय पंचायत के अंतर्गत ग्राम अकोड़िया में जिला प्रवक्ता डा0 अतुल कुमार के नेतृत्व में ग्रामवासियों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें किसान और नौजवानों को प्रेरित करते हुए कदम से कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा जिंदगी है देश की देश पर लुटाए जा गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और उनके जज्बातों में देश भक्ति जगाई। एहसास कराया कि आप कैसे आजाद हुए इस बात को भी समझने की जरूरत है।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव सदाशिव यादव एवं जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष विकास मिश्रा ने शिरकत की। गांव के लोगों ने सबसे ज्यादा बेरोजगारी से परेशानी बताई। लोगों के पास रोजगार के नाम पर कुछ नहीं है। बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है क्योंकि बच्चों को शिक्षा नहीं मिल रही। उनके स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था नहीं है। जो नौजवान हैं, उन लोगों को रोजगार नहीं है। मनरेगा में पर्याप्त काम नहीं मिल पा रहा है। जिला प्रवक्ता डा0 अतुल कुमार ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान गामीणों को आश्वासन दिया कि कांग्र्रेस का क्षेत्रीय विधायक आगामी चुनाव में बनाये। जिससे गांव की बेरोजगारी को दूर हो सके। इस मौके पर शाह नूरहसन, धर्मेंद्र तिवारी, केके पासी, शिवप्रसाद पासी, ननकू सिंह, राम बहादुर सिंह, छोटे सिंह, विनय मौर्य, देवनाथ, शिवनारायण, जगमोहन सिंह, रामरूप सिंह, राजू कोरी, मोहम्मद आलम, मोहम्मद इरफान, करण सिंह, शिवदेवी, शिवदुलारी, रामदेवी, शिवकांति, फूलमती, भूटान देवी, महारानी आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Average Rating