Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा एवार्ड 2022 से सम्मानित हुए आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर

सुल्तानपुर :- 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण के प्रति सक्रियता से कार्य करने वाले जनपद सुल्तानपुर के शजनपुर निवासी आर्टिस्ट,लेखक,शिक्षक सोशल,एक्टिविस्ट,चंद्रपाल राजभर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया यह सम्मान समारोह ऑनलाइन एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह के रुप में मनाया गया जिसमें संपूर्ण भारत से विषय विशेषज्ञ लोगों का हुजूम प्रतिभाग किया साथ में जनपद सुल्तानपुर के चंद्रपाल राजभर ने अपनी रचना “इन्शा है इंसानियत के, गीत वह गाया करें,धरती सुनहरी तब बने, जब वृक्ष लगाने का काम करे, मानव स्वस्थ तब रहे,जब आक्सीजन पर वह काम करे,जैसी अपनी रचित रचनाओं के साथ प्रतिभाग कर लोगों का मन मोह लिया।वहीं इस सम्मान समारोह की जजमेंट कमेटी ने ऑनलाइन पर्यावरण दिवस पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जिसमें पर्यावरण के प्रति सफल उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय सहभागिता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु कार्यों की प्रशंसा करते हुये उन्हें अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा अवार्ड 2022 से नवाजा बडी खुशी की बात होती है जब अपने जनपद का नाम कोई शिक्षक,लेखक,चित्रकार विश्व पटल पर रोशन करता है इस इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री सम्मान से सम्मानित विजय कुमार शाहू जी रहे कार्यक्रम के संयोजक सुनील कुमार आनंद जी शांति फाउंडेशन गोंडा जी के द्वारा किया गया

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.