आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाने की पुलिस ने नकली नोटों के कारोबार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से ₹100000 के नकली नोट और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। फूलपुर थाने के प्रभारी शशि चंद चौधरी को लगातार नकली नोटों के प्रसार की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने इन लोगों की तलाश शुरू की।
पुलिस को दुर्वासा गेट के पास तीन संदिग्ध लोगों के मौजूद होने की खबर मिली थी, जिनके पास नकली नोट थे। पुलिस ने वहां पहुँचकर तीनों आरोपियों—हसमत, महेंद्र कुमार, और मोहम्मद नासिर—को हिरासत में लिया। एसएसपी हेमराज मीणा के अनुसार, आरोपी नकली नोटों को मेलों और आसपास के बाजारों में चलाते थे और असली नोटों के बदले नकली नोट देकर लोगों को धोखा देते थे।
इस मामले में उन्नाव जिले से पहले भी दो आरोपियों, शोएब और फुरकान, को 17 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा है कि इस घटना में शामिल अन्य दोषियों की जानकारी जुटाई जा रही है और जेल में बंद आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि इस नेटवर्क में जुड़े सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई हो सके।
Average Rating