Breaking News

आजमगढ़ में बानर सेना के साथ गरजे धनंजय सिंह , उप चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान …

0 0

खबर आजमगढ़ जिले से है , जहाँ मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र में रविवार को देवदूत वानर सेना का महासम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद धननंजय सिंह ने कहाकि वानर सेना आज के समय में एक आखिरी उम्मीद है , जो सिर्फ इंसानियत देखते हुए लोगों की मदद करती है .उन्होंने कहाकि जब कोविड के प्रभाव में भारत आया तो जो जहाँ था वहां उसके सारे काम -काज ठप हो गए ..तो लोगों को देश के अलग – अलग हिस्सों से चलकर अपने घर वापस पैदल ही चल पड़े .ऐसे में वानर सेना ने सबकी मदद की ठानी तब तो कोई संगठन भी नहीं तैयार हुआ था , तब भी हमारे बानरों ने जमकर मेहनत किया . वहीँ जब उनसे सीएम योगी के बयान बटोगे तो कटोगे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहाकि भारत एक लोकतांत्रिक देश हैं , यहाँ सब मिलजुलकर रहते हैं . उन्होंने कहाकि हम सब वसुधैव कुटुम्बकम को मानने वाले लोग हैं तो यहाँ कटना – बटना की कोई गुंजाईश नहीं है .
वहीँ देवदूत बानर सेना के आधार स्तम्भ अजीत प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहाकि कोरोना काल में सोशल मीडिया पर हम सबने वानर सेना का एक ग्रुप तैयार किया . उसका उद्देश्य ये था कि जैसे बन्दर अपने किसी भी साथी को मुसीबत में छोड़कर नहीं जाता , ठीक उसी प्रकार से इंसानों को भी एक दूसरे की मुश्किल समय में मदद करनी चाहिए ..अगर कोई मदद करने में सक्षम न हो तो कम से कम चिल्लाये , ताकि दूसरे लोग भी निकलकर आये ..उन्होंने कहाकि कोरोना काल लोगों आक्सीजन से लेकर अस्पताल में भर्ती कराना , तकरीबन 25 करोड़ से ज्यादा की राशि जनता से जुटाकर ज़रुरतमंदों को दवा इलाज में खर्च किया गया , जिससे वह बीमारियों को मात देकर बाहर निकले . उन्होंने कहाकि हज़ारों नौजवानों को हमने रोजगार दिलवाया, आज वो अपना काम करते हुए इमानदारी से अपना जीवन बिता रहे हैं ..बहुत सारे लोगों को जब भी खून की ज़रुरत पड़ी तो बगैर जाति धर्म देखे लोगों की मदद की गयी .

कार्यक्रममें आजमगढ़, काशी, प्रयागराज, बांदा, इटावा, चित्रकूट, गाजियाबाद, बाराबंकी, अमेठी, जौनपुर, बलिया, मऊ, देवरिया आदि जनपदों से आए हुए देवदूत वानर सेना के सदस्यों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह, विशिष्ठ अतिथि बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी रहे.महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में प्रदेश के कोने कोने से आए हुए देवदूत वानर सेना के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में एक ऐसा विचार पैदा किया जाए कि पड़ोसी भी खुशहाल रहे.इसके लिए समाज में जागरूकता पैदा कर यह भाव हो कि गरीब की मदद की जाए. साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं का भी जनता तथा गरीबों में प्रचार किया जाए, जिससे जरुरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

कार्य क्रम को बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, हीरालाल गौतम, के डी सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अजित सिंह, शाह आलम गुड्डू जमाली एमएलसी, विनोद राय, ऋषि कांत राय प्रीती आदि लोग उपस्थित थे। कार्य क्रम में आये हुए आगंतुको को बुके ,अंगवस्त्रम, माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह एवम पौध देकर सम्मानित किया गया। कार्य क्रम का आयोजन गौरव सिंह मोनू पूर्व प्रमुख मार्टिनगंज, संचालन क्रांति सिंह ने किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
0Shares

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.